वर्षा ऋतु के बाद शिवना नदी को स्वच्छ बनाने में जुटे शिवना योद्धा

Shares

वर्षा ऋतु के बाद शिवना नदी को स्वच्छ बनाने में जुटे शिवना योद्धा

अभियान का 66वां दिन रहा सफल एक ट्राली कचरा नदी से निकाला

मंदसौर । शिवना शुद्धिकरण अभियान के 66वें दिन रविवार को नदी की व्यापक सफाई का कार्य किया गया। वर्षा ऋतु के बाद नदी में जमा हुई गाद,प्लास्टिक, कचरे को निकाल कर नदी को पुनः स्वच्छ स्वरूप देने का प्रयास किया गया ।  इस श्रमदान में आम नागरिकों, समाजसेवियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।
इस अवसर पर विधायक विपिन जेन ने कहा कि वर्षा ऋतु के बाद नदी में बहकर आने वाला कचरा जल को प्रदूषित कर देता है,इसलिए नियमित सफाई बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि शिवना केवल एक नदी नहीं बल्कि मंदसौर की जीवन रेखा है, इसे स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है । अभियान के दौरान श्रमदानियों ने नदी किनारे फैले कचरे को हटाया और नागरिकों को जागरूक करते हुए अपील की कि कोई भी व्यक्ति नदी में कचरा, मूर्तियां या पूजन सामग्री न डाले ।
वैसे इस शिवना नदी प्रदूषण मुक्त अभियान में हर आयु वर्ग के लोग इसमें भाग ले रहे हे और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं । श्री जेन ने कहा कि यह अभियान आगे निरंतर जारी रहेगा । मंदसौर वासी हर रविवार को प्रातः 7:30 से 9:30बजे के बीच श्रमदान करने जरूर पधारे । रविवार को शिवना शुद्धिकरण अभियान के 66वे दिन श्रमदान करने वालों में सर्वश्री विधायक विपिन जैन, समाज सेवियों में सर्वश्री भंवरलाल प्रजापत,रमेश सोनी,घनश्याम भावसार,विजय आनंद,राकेश जैन पिंटू,विजय खोकर,अमलावद गांव से कैलाश कुमावत महिला नेत्रीयों में इष्टा भाचावत,अनीता भदौरिया,प्रमिला पंवार,कौशल्या त्रिवेदी,कांग्रेसजन मे सर्वश्री तरुण खींची,राजनारायण लाड़,विकास दशोरा,शैलेन्द्र गोस्वामी,संजय नाहर,रमेश सिंगार,विश्वास दुबे,अजय सोनी,राजेश खींची,सादिक गोरी,रमेश कुमावत,अशोक राव,राजेश चौधरी,राजेश फरक्या,राकेश सेन,ऋषिराज लाड, राजा भाई,गोपाल बंजारा आदि श्रमदान में उपस्थित रहे ।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment