आदिवासी ग्राम विजया तलाई प्राथमिक विद्यालय के छात्र पहुंचे पुलिस थाना सिंगोली

Shares

आदिवासी ग्राम विजया तलाई प्राथमिक विद्यालय के छात्र पहुंचे पुलिस थाना सिंगोली

झांतला। विजया तलाई के प्राथमिक शाला विजया तलाई के कक्षा चार एवं कक्षा 5 के बालक एवं बालिकाओं को सिंगोली थाने पर भ्रमण करवाया गया भ्रमण के दौरान छात्रों ने थाना प्रभारी बी एल भाबर से मुलाकात की मुलाकात के दौरान थाना प्रभारी ने स्कूली छात्रों को अवगत कराते हुए बताया कि पुलिस लोगों की जान और माल की रक्षा करती है। तथा गलत कार्य करने वालों को सजा दिलाने का कार्य करती है। समाज आम जन,में शांति व सौहार्द बना रहे। व अपराधियों में पुलिस की दहशत व खोफ बना रहे ताकि व किसी प्रकार का अपराध करने से पहले 100 बार सोचे। पुलिस आम लोगों की हिफाजत व शांति के लिए होती है। पुलिस हमेशा समाज में राष्ट्रहित व लोगों की सेवा का काम करती है। थाना प्रभारी ने सभी बच्चों को टॉफी एवं बिस्किट तथा चाय पिलाई थाने के स्टाफ द्वारा बच्चों के साथ वार्तालाप की गई एवं झांतला बीट के प्रभारी रुद्र प्रताप सिंह व प्रधान आरक्षक विशाल गंगवाल द्वारा बच्चों से वार्तालाप की एवं बच्चों को थाने संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की गई बच्चों द्वारा बताया गया कि पुलिस थाने पर पुलिस एवं स्टाफ द्वारा अच्छा व्यवहार किया गया। अच्छे व्यवहार की बच्चों ने प्रशंसा की तथा थाना प्रभारी का बच्चों द्वारा एवं शाला प्रधान बाबूलाल छिपा एवं अतिथि शिक्षक सुनील प्रजापत द्वारा आभार प्रकट किया गया!

Shares
ALSO READ -  केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री शाह भाजपा प्रत्याशी कृपलानी के समर्थन में 23 को निम्बाहेड़ा आएंगे
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment