दशपुर विद्यालय में कैरियर संबंधी सेमिनार का आयोजन

दशपुर विद्यालय में कैरियर संबंधी सेमिनार का आयोजन

मंदसौर

Shares

दशपुर विद्यालय में कैरियर संबंधी सेमिनार का आयोजन

मंदसौर। दशपुर विद्यालय मंदसौर में आज दशपुर विद्यालय एवं डेक्सटर ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों के लिए भारतीय जैन संगठन  के तत्वावधान में एक विशेष ” कैरियर कम्पास नेविगेशन सेमिनार – फाउंडेशन प्रोग्राम ” का आयोजन किया गया। यह सेमिनार कक्षा 12वीं  के विद्यार्थियों के लिए उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा निर्धारित करने हेतु आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य छात्रों को उनके रुचि और कौशल के अनुसार सही करियर चयन में मार्गदर्शन देना था।

सर्वप्रथम विद्यार्थियों द्वारा उपस्थित अतिथियों का पौधे प्रदान कर उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. वीणा सिंह (सहा. प्राध्यापक अंग्रेजी एवं जिला नोडल करियर मार्गदर्शन, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर) जो एक प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर हैं, जो अब तक 24 शोध-पत्र प्रकाशित कर चुकी हैं तथा 42 से अधिक सेमिनार, कार्यशालाओं में भाग ले चुकी हैं। उन्होंने 13 से अधिक करियर मार्गदर्शन कार्यशालाओं का संचालन भी किया है। आपके द्वारा विद्यार्थियों को केरियर संबंधी जानकारी प्रदान की।

सेमिनार में अमय सिंह, बीए ऑनर्स साइकोलॉजी (इंस्टिट्यूट ऑफ़ एक्सीलेंस, भोपाल) के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे, जो बहुआयामी प्रतिभा के धनी हैं। वे मोटिवेशनल लेखक, गायक, स्केच आर्टिस्ट, डांसर, कराटे ब्लैक बेल्ट, सिंथेसाइज़र प्लेयर एवं बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं। उन्होंने कोविड काल में अपनी कलाकृतियाँ बेचकर 101 कोविड मेडिसिन किट और दो व्हीलचेयर दान किए थे। उन्हें दैनिक भास्कर द्वारा कर्म योद्धा अवार्ड और नेशनल एम बी ए  लिट्रेसी, मुंबई द्वारा भी सम्मानित किया गया है।

इस आयोजन में श्रीमती श्वेता पोरवाल (अध्यक्ष) एवं श्रीमती सुनीता जैन (सचिव) के नेतृत्व में भारतीय जैन संगठन मंदसौर टीम ने आयोजन को सफल बनाया।

ALSO READ -  समर्थन मूल्य पर खरीदी हो मुंगफली समर्थन मूल्य 6,783 रुपये सिर्फ कागजों में

छात्रों ने इस सेमिनार से अत्यंत लाभान्वित अनुभव किया और अपने करियर को लेकर नए दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा प्राप्त की।

इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य प्रिंस वी. थॉमस, उपप्राचार्य श्री शैलेन्द्र पुरोहित,सुपरवाइजर श्री हकीमप्रसाद शर्मा सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – वार्ड क्रमांक 6 दशरथ नगर में बलिदान दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *