नीमच में मास्‍टर ट्रेनर्स का जिला स्‍तरीय प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

Shares

नीमच में मास्‍टर ट्रेनर्स का जिला स्‍तरीय प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

नीमच – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रशिक्षण सोमवार को संयुक्त तहसील कार्यालय भवन, जिला-नीमच के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ जिसमें निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी,  नीमच सहित विधानसभा क्षेत्र मनासा से 4, नीमच से 4 एवं जावद से 8 मास्टर ट्रेनर तथा कुल 6 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री मनोज जैन ने प्रशिक्षण सत्र आरंभ किया गया। श्री जैन ने प्रशिक्षण का सामान्य परिचय देते हुए बीएलओ के सभी दायित्वों के बारे मे जानकारी दी तथा उपस्थित सभी मास्टर ट्रेनरों को आयोग द्वारा प्रदत्त पीपीटी एवं फार्म 6,7 एवं 8 की एक-एक प्रति उपलब्ध कराई।

       प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला-नीमच ने मास्टर ट्रेनरों को मार्गदर्शन दिया। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री अक्षयसिंह बावल ने बीएलओ की भूमिका, जिम्मेदारियां व कर्तव्य आदि के साथ फार्म 6, 6ए, 7 एवं 8 किस प्रकार भरे जाने चाहिए, के संबंध में तथा श्री नृसिंह जाट ने एवं श्री मनोहर शर्मा ने भी उपस्थित मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया।

       प्रशिक्षण में फार्म भरने, फार्म भरने में हुई त्रुटियों का निराकरण करते हुए उपस्थित प्रशिक्षणार्थीयों का टेस्ट लेने संबंधी गतिविधियों करवाई गई। उपस्थित सभी मास्टर ट्रेनर्स को बीएलओ रजिस्टर एवं बीएलओ ऐप्‍प में किस प्रकार फॉर्म की एन्ट्री की जाती है, इस बारे में अवगत कराया। प्रशिक्षण में ईआरओ एवं एईआरओ भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – रतलाम में रीजनल इंडस्ट्रिज स्किल्‍ड एण्‍ड एम्‍पलॉयमेंट कॉन्‍क्‍लेव 27 जून को 

Shares
ALSO READ -  डीजे बाजे के साथ निकली प्रभात फेरी
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment