कांग्रेस संगठन सृजन अभियान का मुख्य उद्देश्य जिला व प्रदेश में मजबूत संगठन तैयार हो - यादव

कांग्रेस संगठन सृजन अभियान का मुख्य उद्देश्य जिला व प्रदेश में मजबूत संगठन तैयार हो – यादव

मंदसौर

Shares

कांग्रेस संगठन सृजन अभियान का मुख्य उद्देश्य जिला व प्रदेश में मजबूत संगठन तैयार हो – यादव

केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री मनीष यादव, जिला प्रभारी श्री जयवर्धन सिंह, पीसीसी  पर्यवेक्षक श्री राजकुमार उपाध्याय ने गरोठ, भानपुरा,मेलखेड़ा ब्लॉकों की बैठक ली ।

मंदसौर –  पूरे देश में कांग्रेस पार्टी में नई जान डालने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत हरियाणा व मध्यप्रदेश में संगठन सृजन अभियान के तहत केन्द्रीय पर्यवेक्षक श्री मनीष यादव,जिला प्रभारी श्री जयवर्धन सिंह,पीसीसी पर्यवेक्षक,राजकुमार उपाध्याय कई दिनों से मंदसौर जिले के हर ब्लॉक में जा कर कार्यकर्ताओं से नए जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए उनकी राय जान रहे हैं । गुरुवार को भानपुरा स्थित शगुन गार्डन में सुबह भानपुरा ब्लॉक की बैठक आयोजित हुई  । जिसमें पर्यवेक्षको ने कार्यकर्ताओं,पार्टी पदाधिकारीयो व वरिष्ठ जनों से वन टु वन  चर्चा कर उनकी राय जानी ।
इस अवसर पर तीनों ब्लॉक की बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री मनीष यादव ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष श्री मल्लिका अर्जुन खड़गे जी व राहुल गांधी जी की सोच है कि पार्टी को पारदर्शी,मजबूत संगठन कैसे मिले इसी सोच के अनुरूप पार्टी के संगठन सृजन कार्यक्रम चलाया गया है । इस कार्यक्रम में आम कार्यकर्ताओं की राय महत्वपूर्ण हो गई हे । श्री यादव ने कहा कि हमारे नेताओं की सोच के अनुरूप 36 कोम को साथ लेकर चलने वाला ही संगठन के पदों पर बैठे । श्री यादव ने इस अवसर पर कहां की जिले में संगठन की टीम ऐसी मजबूत हो कि जिले में कहीं पर भी किसी के भी ऊपर अन्याय हो उस वक्त वह टीम लड़ाई लड़ने उनके साथ खड़ी नजर आए ।

ALSO READ -  हायर सेकेण्डरी विद्यालय डिगांवमाली  2023-24 का परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत रहा

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी श्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि एक दिन में एक विधानसभा के हर ब्लॉक में बैठक आयोजित की जा रही है जहां पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावेदारों के बारे में व संगठन के बारे में कार्यकर्ताओं की राय जानी जा रही है । श्री सिंह ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व व राहुल जी की दिशा निर्देश के बाद ही हम यहां आए हैं और पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारीयो और वरिष्ठ जनों से मिल रहे हे । जब हर ब्लॉक की बैठक हो जाएगी तब हम यह रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे और उसके बाद ही  जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद की ताजपोशी होगी ।
इस अवसर पर पीसीसी पर्यवेक्षक श्री राजकुमार उपाध्याय ने कहा कि हम पूरे जिले के हर ब्लॉक में कार्यकर्ताओं की राय जानने के बाद हम अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस व केंद्रीय नेतृत्व को सौंप देंगे । श्री उपाध्याय ने आगे कहा कि हम हर कार्यकर्ताओं से उनकी राय जान रहे हैं कुछ लोग समूह में भी मिल कर अपनी राय रख रहे हैं और हम उनको बारीकी से नोट कर रिपोर्ट बनाकर पार्टी नेतृत्व को सौंप देंगे उसके बाद ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद की नियुक्ति होगी । इन बैठक के दौरान पर्यवेक्षकों के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक श्री विपिन जैन भी साथ रहे । तीनों ब्लॉक की बैठकों के दौरान जिला कांग्रेस के दावेदार भी उपस्थित रहे ।
भानपुरा ब्लॉक,गरोठ मेलखेड़ा ब्लॉक की बैठक में सम्मिलित होने वालों में प्रमुख सर्वश्री पूर्व मंत्री सुभाष कुमार सोजतिया भानपुरा ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह हाडा, गरोठ ब्लॉक अध्यक्ष भवानी शंकर धाकड़, मेल खेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष कारण सिंह रावत, भानपुरा जनपद अध्यक्ष विजय पाटीदार, भानपुरा नगर परिषद अध्यक्ष शिव भानपिया, तूफान सिंह किशन सिंह पार्टी ललित चंदेल कचरू लाल मगर प्रकाश पटेल,जाकिर हुसैन, सुभाष बागड़ी शीतल भूटानी,दर्शन वधवा,ललित चंदेल, कैलाश चौधरी, त्रिलोक पाटीदार,जगदीश प्रजापत, सुरेश पाटीदार, रामेश्वर रावत, सुनील मिश्रा, राम सिंह जादौन सहित भानपुरा व गरोठ में आयोजित बैठको मे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।  लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता व पार्टी के नेता राहुल गांधी के जन्मदिन पर पर्यवेक्षकों के हाथों भानपुरा शासकीय अस्पताल में फल फ्रूट का वितरण किया गया ,वहीं गरोठ में गौशाला में पर्यवेक्षकों के हाथों गायों को हरा चारा खिलाया गया ।

ALSO READ -  ग्राम नगरी में डिजिटल वित्तीय साक्षरता एवं सायबर फाड के सम्बन्ध में जागरूकता शिविर का आयोजन

ये भी पढ़े – गौमाता को लाप्सी रोटी आदि नैवेद्य का भोग लगाने से नवगृह हो जाते है अनुकूल और देते है आशीर्वाद- गौभक्त प.भीमाशंकर शास्त्री

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *