दिपेश्वर तालाब में अपशिष्ट पदार्थ डालने वाले अभियुक्त को 10 घंटे में किया गिरफ्तार

दिपेश्वर तालाब में अपशिष्ट पदार्थ डालने वाले अभियुक्त को 10 घंटे में किया गिरफ्तार

राजस्थान

Shares

दिपेश्वर तालाब में अपशिष्ट पदार्थ डालने वाले अभियुक्त को 10 घंटे में किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों के धरपकड अभियान के तहत परबत सिंह अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं गजेन्द्र सिंह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ़ दीपक बंजारा पु.नि.की टीम द्वारा आज दिनांक 08.06.2025 को प्रकरण संख्या 262/2025 धारा 298 बीएनएस में दिपेश्वर तालाब में अपशिष्ट डालने वाले अभियुक्त ईशाक मोहम्मद पिता अब्दुल लतीफ उम्र 66 साल निवासी बापु गली प्रतापगढ थाना प्रतापगढ को गिरफ्तार किया गया। घटना का विवरणः- दिनांक 07.06.2025 को विरेन्द्र सिंह पिता गोविन्द सिहं राठौड निवासी भाटपुरा ने प्रकरण दर्ज करवाया कि दिनांक 07.06.2025 को शाम 8.30 से 9.00 पी.. एम के बीच दिपेश्वर तालाब पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अपशिष्ट पदार्थ फेंका गया। वगैरा रिपोर्ट पर थाना प्रतापगढ पर प्रकरण संख्या 262/2025 धारा 298 बीएनएस में दर्ज दर्ज कर अज्ञात मुलजिमानों की तलाश प्रारम्भ की गई। टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः- घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार थानाधिकारी प्रतापगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसुचनाओं का संकलन कर घटनास्थल के आस पास लगे करीब 150 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये। कैमरों व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपी की पहचान की गई तो दिपेश्वर तालाब में अपशिष्ट पदार्थ फेंकने वाला ईशाक मोहम्मद पिता अब्दुल लतीफ उम्र 66 साल निवासी बापु गली प्रतापगढ़ होना पाया गया। जिस पर आरोपी ईशाक मोहम्मद को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गई तो स्वंय द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया। जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम द्वारा कठिन मेहनत व भरसक प्रयास कर आरोपी ईशाक मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त स्कुटी को जब्त किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः ईशाक मोहम्मद पिता अब्दुल लतीफ उम्र 66 साल निवासी बापु गली प्रतापगढ थाना प्रतापगढ

ALSO READ -  ग्वालियर रोड नागला पदमा PS गार्डन के सामने माता सावित्रीबाई फूलों देवी इंटर कॉलेज के पास के पास कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ जिले की असावता पंचायत गांव उमरखेड़ी मे कोई विकास नहीं सिर्फ उठाए जाते बिल

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *