आयुष्मान भारत योजना के तहत राहुल का हुआ निःशुल्क ऑपरेशन

Shares

सफलता की कहानी

आयुष्मान भारत योजना के तहत राहुल का हुआ निःशुल्क ऑपरेशन

खण्डवा – दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय सह नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा में राहुल पिता राकेश निवासी सराफाटा जिला बुरहानपुर बकरी चराने गया था।इस दौरान पेड़ पर चढ़ गया था, अचानक संतुलन बिगड़ने से वह पेड़ से गिर गया और उसका उल्टा पर टूट गया।पिता राकेश उसे जिला चिकित्सालय खण्डवा लेकर आये जहां डॉ. विशाल आहके हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा एक्स-रे, ब्लड एवं अन्य सभी आवश्यक जांचें करवाई गई। जांच में पाया कि उल्टे पैर की हड्डियां बुरी तरह से टूट चुकी है ऑपरेशन करना पड़ेगा।
    हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आहके ने राहुल को मेल सर्जिकल वार्ड में एडमिट किया।ऑपरेशन जटिल होने के कारण, प्रारंभिक इलाज के दौरान 10 दिवस तक पट्टा बांधकर रखा। उसके पश्चात 2 जून को पैर का सफलता पूर्वक ऑपरेशन डॉ. अर्जुन सत्या, डॉ. भारती, डॉ. श्रुति एवं टीम के सहयोग से किया गया।
    पिता राकेश एवं मां रुकड़ी बाई द्वारा बताया गया  कि आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी उपचार निःशुल्क प्राप्त हुआ। अब हमारा बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है और बुधवार को अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल एवं सभी स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़े –  चना उपार्जन केन्द्रों का किया निरीक्षण

Shares
ALSO READ -  जिला पंचायत सीईओ श्री सोलंकी ने पेयजल कूप का किया निरीक्षण
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment