स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स तैराकी टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु रवाना

Shares

स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स तैराकी टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु रवाना

नीमच – जिला तैराकी संघ के नेतृत्व में जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में स्विमफ्लाय टीम का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा और सभी तैराक खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता खण्डवा हेतु रवाना ।
तैराकी मेन्टर प्रभु मूलचंदानी और मोटिवेटर राकेश कोठारी जिला अध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया न पा पूल पर स्विमफ्लाय के सभी खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया जो निम्न –

**सीनियर वर्ग से खेलते हुए
.सिद्धांत सिंह जादोन
.आस्था जोशी
** ग्रुप 1 बायस से
.आरव शर्मा
.आयुष शर्मा
.पृथ्वीराज हारोड
.आरुष गोदावत

** ग्रुप 1 गर्ल्स से
.कनकश्री धारवाल
.प्रथा हारोड
.सुनिधि वालुजकर
.जीतिका यादव

ग्रुप 2 गर्ल्स से
.रुद्रांशी गहलोत
.स्तुति अग्रवाल
.वनिष्का चतुर्वेदी
.अस्मि कटारिया
.अवनि शर्मा *ग्रुप 3 लड़के से
.लक्ष धारवाल
.अभिषेक जाटव
.शिवांश चतुर्वेदी

समूह 3 लड़कियाँ से
.रिद्धि राठौड़
.भव्या गोदावत
.कनिष्का गेहलोत
.आदिश्री पाटीदार

** ग्रुप 2 बॉयज से
.विकास जाटव
.अनुज मोहिल
.हेमन्त माली
.भव्यादित्य राठौड़
.सूरत रंजन दास

कोच समीर सिंह जादोन ,आयुष गौड़ के नेतृत्व में टीम रवाना कोच आयुष गौड़ ,समीर सिंह जादोन ,सुधा सोलंकी , नीलेश घावरी , अभिषेक अहीर , रोहित अहीर एंव शुभम सोनी द्वारा खिलाड़ियो पर सुबह शाम की जाने वाली कड़ी मेहनत का नतीजा है -नीमच दिन प्रतिदिन तैराकी में बेहतर कर रहा है । 1 से 5 जून खंडवा में भी रिकार्ड रिजल्ट आने की संभावना है । जिला तैराकी संघ ,जिला फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया , न पा प्रशासन , न पा पूल स्टाफ , ने सभी खीलाडियो को शुभकामनाएं दी ।

ये भी पढ़े – प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से  गीताबाई बनी सफल उद्योगपति 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment