अभिनंदन नगर में विधायक विपिन जैन पहुंचे लोगों की सुनी समस्याएं
मंदसौर – क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक विपिन जैन आज अभिनंदन विस्तार टू में पहुंचे जहां निवासरत लोगों की समस्याएं सुनी । जब विधायक श्री जैन अभिनंदन विस्तार टू में पहुंचे वहां पर स्थानीय निवासीयो की कई समस्याओं को सुना और उन्हें निराकरण का आश्वासन दिया । गोर तलब है कि कुछ दिनों पहले अभिनंदन विस्तार 2 की महिलाएं,बच्चे,पुरुष अपनी मूलभूत सुविधाए व सड़क, बगीचे की समस्याओं को लेकर विधायक श्री जैन के कार्यालय पर आए थे । सो आज विधायक श्री जैन अभिनंदन विस्तार में पहुंचे जहां पर स्थानीय निवासियों ने पानी, सड़क ,बगीचे ,साफ सफाई की समस्याएं रखी और उनके निराकरण करने का विधायक श्री जैन से निवेदन किया श्री जैन ने इस अवसर पर सभी लोगों से उनकी समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर अभिनंदन नगर मंडलम अध्यक्ष अजय सोनी, सेक्टर अध्यक्ष महेश गुप्ता ,विधायक प्रतिनिधि अनीता भदोरिया उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की