अखिल भारतीय मालवी बलाई समाज ने शिवना शुद्धिकरण में किया श्रमदान

Shares

अखिल भारतीय मालवी बलाई समाज ने शिवना शुद्धिकरण में किया श्रमदान

मन्दसौर। लोकप्रिय व जागरूक विधायक श्री विपिन जैन के शिवना शुद्धिकरण अभियान में अपनी सहभागिता करने हेतु श्रमदानियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।  मंदसौर व आसपास क्षेत्रवासी मॉ शिवना के जल को साफ व स्वच्छ रखने हेतु कृत संकल्पित दिखाई दे रहा है । इसी कड़ी में 16 मई गुरुवार को जिला मालवीय बलाई समाज के जिला अध्यक्ष कैलाश मालवीय के नेतृत्व में समाज जन ने दो घंटा श्रमदान किया । इस अवसर पर अ.भा. मालवीय बलाई समाज के  श्री कैलाश मालवीय, श्याम चावली, अर्जुनसिंह पटवारी सुवासरा, भागीरथ मालवीय,, जीवनलाल डांगी,प्रवीण मांगरिया ,रणछोड़ मेहर, सुरेश खचनारिया, , अर्जन मालवीय,  , रामरतन जवासिया,  , ओंकारलाल, भेरूलाल, जुगलकिशोर मालवीय (वकील), मनीष चौहान,ज्योति खचरानिया धमनार,बसंतीलाल, महावीर, गोपाल, ईश्वरलाल, रामप्रसाद, जगदीश, मन्नालाल, सुरेश चौहान ,मदनलाल,गणेशराम, संजय, पवन, जसवंत, बाबूलाल, विनोद मालवीय, राजू मालवीय, राकेश डांगी, प्रेमचंद अध्यापक, मोहनलाल राठौर,रामेश्वर पंवार, गोविन्द मालवीय, संतोष मालवीय, कालुराम करारिया, प्रभुलाल, नरेश मालवीय, समरथ, संजू, मदन चौहान, देवीलाल केलवा सुवासरा,लालूराम, गोपाल डांगी, रामकिशन, नटवर चौहान, पवन, मांगीलाल, हरिदास,फूलचंद परिहार, नागेश्वर ,मोहित, हर्ष धमनार, कालूराम राठौर,, शंकरलाल मालवीय सरपंच, रामचन्द्र मालवीय, रामेश्वर तंवर महावीर, गोपाल, पप्पूभाई, राहुल मेहर, पुलिस विभाग पेंशनर्स संघ के राधेश्याम परमार , आदि लोगों ने संविधान में हिस्सा लिया।

ये भी पढ़े – भानपुरा पब्लिक स्कूल सीबीएसई का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा 

Shares
ALSO READ -  प्रोफेसर डॉ नवीन कुमार चौहान हुए सम्मानित !
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment