भानपुरा पब्लिक स्कूल सीबीएसई का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा 

Shares

भानपुरा पब्लिक स्कूल सीबीएसई का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा 

भानपुरा – सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12वीं परीक्षा का परिणाम आज 13/05/2025 को घोषित किया गया परीक्षा में भानपुरा पब्लिक स्कूल भानपुरा के सभी छात्र-छात्राओं का परिणाम उत्तीर्ण रहा जिसमें भानपुरा पब्लिक स्कूल भानपुरा में बारहवीं साइंस में प्रथम स्थान पर अर्शिना मंसूरी  (93.6% )एवं द्वितीय स्थान पर  किन्शुक हरसोरा (88.20 % )  एवं कॉमर्स में प्रथम स्थान समर्थ टोंगिया (90.40%) एवं द्वितीय स्थान अरवा भानपुरा वाला (86.80%) रही। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मंदा मटाई ने कहा कि आज विद्यार्थियों की मेहनत और लगन रंग लाई है  विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने पर उन्होंने दिल से बधाई दी। प्राचार्या द्वारा विद्यार्थियों और अध्यापकों की मेहनत समर्पण और उनका आत्मविश्वास आज सफलता का कारण बना है । यह सफलता यूं ही जारी रहेगी । इसी पर प्राचार्या ने आत्मविश्वास हमेशा बना रहे उस पर दो लाइन लिखी है “कड़ी मेहनत का फल मिला ,अब  नई उड़ान भरने का समय है ।”अच्छा परिणाम घोषित होने पर विद्यालय की अध्यक्ष  महोदया श्रीमती टोनू जैन सोजतिया जी ने कहा कि छात्र छात्राओं एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं के अथक प्रयासों के कारण स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। छात्र छात्राओं को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

ये भी पढ़े – जनसुनवाई के दौरान अलग अलग 45 मामलों में सुनवाई की गई

Shares
ALSO READ -  28 वी ग्रीष्मकालीन ताइक्वांडो , वूशु कराते, पेंचिक सिलाट समर कैंप एवं प्रतियोगिता का हुआ समापन समारोह
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment