प्रतापगढ़ मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकीः अज्ञात ने आधिकारिक आईडी पर भेजी मेल, परिसर को खाली कराया

प्रतापगढ़ मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकीः अज्ञात ने आधिकारिक आईडी पर भेजी मेल, परिसर को खाली कराया

राजस्थान

Shares

प्रतापगढ़ मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकीः अज्ञात ने आधिकारिक आईडी पर भेजी मेल, परिसर को खाली कराया

प्रतापगढ़ में मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी मिनी सचिवालय की आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजी गई है। इसके बाद पूरे प्रशासनिक महकमें हड़कंप मच गया। घटना बुधवार दोपहर 1 बजे की है। जब मिनी सचिवालय परिसर में अफरा तफरी मच गई। सुरक्षा को देखते हुए पूरे परिसर को तत्काल खाली करवाया गया। सभी कर्मचारी यऔर अधिकारी ताटर निकाल लिए गए
इसके बाद परिसर की गहन तलाशी ली जा रही है। बम की सूचना के बाद पुलिस वाहनों की तलाशी ले रही है।एडीएम विजयेश पंड्या मौके पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मौके पर एम्बुलेंस, दमकल और आपदा प्रबंधन की टीम तैनात कर दी गई है। बता दें कि बीते कुछ हफ्तों में देश के कई हिस्सों में संदिग्ध गतिविधियों, नकली कॉल्स और धमकियों का सिलसिला देखा गया है, जिससे यह आशंका गहराई है कि आतंकी संगठन एक बार फिर सक्रिय होने की कोशिश कर रहे हैं,

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ शहर के मिनी सचिवालय रोड व अन्य दुकानों पर रात्रि देर तक बेची जा रही शराब

Shares
ALSO READ -  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी व कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा राजस्थान सरकार का परशुराम सर्किल प्रतापगढ़ पर किया गया जोरदार स्वागत
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *