इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मना श्री हनुमंत जन्मोत्सव

Shares

इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मना श्री हनुमंत जन्मोत्सव

महाप्रसादी में सम्मिलित पांच पकवान का हजारों भक्तों ने लिया लाभ 

मन्दसौर। उधम सिंह चौराहा स्थित इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर पर श्री हनुमंत जन्मोत्सव पर दिनांक 12 अप्रैल को विशाल भंडारा हुआ। दोपहर को शुरू हुआ यह भंडारा सायंकाल देर तक चलता रहा जिसमें हजारों भक्तों ने उपस्थित होकर दर्शन एवं प्रसाद का लाभ लिया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर भी विशेष रूप से उपस्थित हुए तथा आपने भगवान बालाजी की पूजा अर्चना की भंडारा व्यवस्था में सहभागिता की व प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर समिति द्वारा प्रसाद में पांचो पकवान हलवा, श्रीखंड, पुड़ी, आलू बड़ा, दाल व चावल का बालाजी को भोग लगाया। भंडारा प्रारंभ होने से पूर्व हवन महा आरती हुई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हवन आरती दर्शन किए। हवन पूजन विधि पुजारी पं. शुभम शर्मा ने संपन्न कराई। बालाजी के भक्तों ने बहुत ही भाव विभोर होकर भक्ति नृत्य करते हुए  बालाजी के प्रति अपनी श्रद्धा भावनाओं को प्रकट किया।  भंडारा नन्ही मुन्नी कन्याओं का पूजन अर्चन कर व उन्हें भोजन कराकर प्रारंभ किया गया। यहां हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
धर्मसेवी बंसीलाल टाक ने बताया कि इच्छा पूर्ण बालाजी मंदिर पर हनुमान जयंती के अवसर पर प्रसादी भंडारा भक्तों के मन क्रम वचन के सहयोग से निरंतर 18 वर्ष से जारी रखते हुए इस वर्ष 19 वर्ष में प्रवेश कर गया है।

ये भी पढ़े – जैन इलाइट क्लब मंदसौर द्वारा किया गया बालपेन का वितरण

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment