धूमधाम उत्सव पूर्वक मनाई गई हनुमान जयंती

Shares

धूमधाम उत्सव पूर्वक मनाई गई हनुमान जयंती

अठाना। स्थानीय नगर एवं आसपास के सभी छोटे-बड़े ग्रामों में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान श्री हनुमान जी का जन्म उत्सव धूमधाम श्रद्धा पूर्वक मनाया गया । नगर के मध्य नगर परिषद परिसर में विराजित श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर पर प्रातः आठ बजे से विशेष पूजा अर्चना यज्ञ अनुष्ठान पंडित आशीष जोशी द्वारा किया गया । इस धार्मिक आयोजन में क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सखलेचा राज परिवार के ओर से लोकेंद्र सिंह चुंडावत लक्की बना नगर परिषद के सचिन जैन पार्षद भरत प्रजापत सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर कारपेंटर सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पंचमुखी बालाजी की आरती की गई । शाम को ज्वालामुखी बालाजी मंदिर से एक विशाल चल समारोह ढोल नगाड़े डीजे की धुन पर बालाजी के भजनों की प्रस्तुतियों के साथ नाचते गाते बड़ी संख्या में स्त्री पुरुषों में चल समारोह में भाग लिया यह चल समारोह भगवान लक्ष्मी नाथ चौक पंचमुखी बालाजी मंदिर श्री गणेश चौक श्री राम चौक सहित नगर के प्रमुख मार्ग से प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी धूमधाम आस्था उमंग उत्साह पूर्वक निकला गया। नगर के प्रमुख मार्ग बाजार में जगह-जगह समाजसेवी संस्थाओं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा चल समारोह में शामिल सभी धर्म प्रेमी नागरिकों का स्वागत सत्कार किया गया चल समारोह का आकर्षण बाहुबली हनुमान एवं वानर रूप धरे कलाकारों का रहा । शाम को सुखानंद मार्ग स्थित श्री चौकन्ना बालाजी मंदिर पर बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति में महा आरती की गई। प्रसाद वितरण हुआ। शांतिलाल चौहान द्वारा फोटो प्रेषित है

ये भी पढ़े – नयागाँव पुलिस को मिली सफलता, एक सफेद रंग की ब्रेजा कार से 191 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment