हिन्दू सनातन धर्म मे रंगों का बढ़ा महत्व है, खुशियां बांटने से बढ़ती

हिन्दू सनातन धर्म मे रंगों का बढ़ा महत्व है, खुशियां बांटने से बढ़ती

मंदसौर

Shares

हिन्दू सनातन धर्म मे रंगों का बढ़ा महत्व है, खुशियां बांटने से बढ़ती

बुजुर्ग माता-पिता समान वृद्धजनों का सहयोग हमारे संस्कारों मे शामिल- समाजसेवी श्री शक्तावत

वात्सल्य धाम परिसर मे वरिष्ठजानों के साथ होली मिलन आयोजन हूआ, बांटी खुशियां

मंदसौर। होली पर्व हो या अपनों के बीच कोई खुशियोंभरा त्यौहार हो, हिन्दू सनातन धर्म मे रंगों का अपना एक अलग ही बढ़ा महत्व है। खुशियां बांटने से बढ़ती है, उक्त विचार समाजसेवी ठा.कृष्णपाल सिंह शक्तावत ने होली मिलन के अवसर पर वात्सल्य धाम परिसर मे वृ़द्धजनों का आर्शिवाद लेने पहूॅचें सामाजिक संगठनों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। श्री शक्तावत ने कहा की बुजुर्ग माता-पिता समान वृद्धजनों का सहयोग करते रहना हमारे संस्कार और संस्कृति मे शामिल है। भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव का आश्रीवाद आप हम सब पर बना रहे। वरिष्ठजानों के साथ होली मिलन हूआ यह भी एक बड़े सौभाग्य की बात है। आयोजन मे सहभागी राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद के डॉ.रविन्द्र पांण्डे, रूरल पब्लिक सर्विसेस के डायरेक्टर राधेश्याम मारू, दशपुर जागृति संगठन के संयोजक सत्येन्द्रसिंह सोम, हिन्दु केशरीया जागृति संगठन के जिलाध्यक्ष सुधा फरक्या ने भी अपने विचार व्यक्त कर उपस्थितजनों को संबोधित किया।
गुरूवार को भारतीय रेडक्रास द्वारा संचालित वद्धाश्रम रेवास देवड़ा रोड़ मंदसौर परिसर मे स्थित वात्सल्य धाम एवं कौशल्या धाम में रंग पंचमी त्यौहार समाजसेवी ठा.कृष्णपाल सिंह शक्तावत मुंदड़ी, प्रताप गु्रप पिपलिया मंडी के सानिध्य मे शहर की कई सामाजिक संस्थाओं पदाधिकारीयों, सदस्यों की सहभागीता से होली मिलन आयोजन हूआ। आयोजन मे उपस्थित सभी सदस्यों ने यहां निवासरत वृद्धजनों एवं मातृशक्ति को रंग, गुलाल लगाया और उनके साथ हांली खेली गई। सभी ने मिलकर निराश्रीतों के बीच प्रेम भाव, अपनत्व की खुशीयां बांटी और वृद्धजनों का आर्शिवाद लिया गया।
इस अवसर पर युवा सामाजिक कार्यक्रता आशिष बंसल, सीमा नागर, राहूलसिंह राठौर, महेन्द्रसिंह पंवार, विनोद सेन, जितेन्द्र जैन व सभी ने एक दुसरें को रंग गुलाल लगा कर खुशियां बांटी गई वात्सल्यधाम प्रभारी श्रीमति प्रियंका राजोरा, श्रीमति कृष्णा बैरागी, श्रीमति रिना कुमावत आदी मौजुद थे। आयोजन उपरांत मिठाईयां, नमकीन, पापड़, फलफ्रुट स्वल्पाहार का वितरण किया गया। रंगों का त्यौहार पर होली मिलन का आयोजन सम्पन्न हुआ।

ALSO READ -  नगरपालिका शहरी गरीबी उपशमन समिति व उद्यान शाखा की बैठक संपन्न 

ये भी पढ़े – जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान 43 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *