बसों में यात्री यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चेकिंग अभियान

बसों में यात्री यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चेकिंग अभियान

नीमच

Shares

बसों में यात्री यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चेकिंग अभियान

बस चालकों को नियम के प्रति दी गई सख्त हिदायत

सड़क हादसो में कमी लाने व वाहन चालकों द्वारा यातायात के नियमों का पालन करने के उद्देश्य से यातायात विभाग द्वारा बसों का चेकिंग अभियान चलाया गया ।
पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात सुश्री उर्मिला चौहान व यातायात की टीम द्वारा आरटीओ कार्यालय के सामने महू रोड पर वाहनों की चेकिंग की गई, वाहन चेकिंग के दौरान महू रोड से गुजरने वाली प्रत्येक बस को चेक किया गया। चेकिंग में बस का फिटनेस, इंश्योरेंस अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स व विशेष तौर पर परमिट व कैपेसिटी से अधिक सवारी बैठाने को लेकर चेकिंग की गई ।
बसों को लेकर अक्सर शिकायत प्राप्त होती रहती हैं कि बसों में परमिट शर्तों का उल्लंघन करते हुए पात्रता से अधिक सवारी बिठाई जाती है व तेज रफ्तार से वाहन चलाए जाते हैं, ऐसे में दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ती है वहीं पात्रता से अधिक सवारी बैठाने से यात्रियों को भी असुविधा होती है । चेकिंग के दौरान बसों में अग्निशमन यंत्र व फर्स्ट एड बॉक्स अधिकतर बसों में खराब पाए गए । वाहन चालकों को फर्स्ट एड बॉक्स व अग्निशमन यंत्र चालू हालत में रखने हेतु हिदायत दी गई। वहीं वाहन चालकों द्वारा निर्धारित वर्दी धारण नहीं की जा रही है इसे लेकर वाहन चालकों के चालान भी बनाए गए व उन्हें हिदायत दी गई कि वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट चलाते समय वर्दी का धारण करेंगे। बस चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु सख्त हिदायत दी गई है कि यदि बस चालक बिना वर्दी पहने वाहन चलाते हुए पाए जाते हैं तो उनके प्रतिदिन ही चालान बनाये जावेंगे, साथ ही वह किसी भी प्रकार का नशा कर वाहन ना चलावे व तेज गति से वाहन ना चलावे। साथ ही बस चालकों को बसों में किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थों को नहीं रखने हेतु हिदायत दी गई हैं । “सावधानी में ही सुरक्षा है” के संबंध में वाहन के ड्राइवर , क्लीनर , कंडक्टर आदि को समझाइश दी गई। जिससे की दुर्घटनाओं को रोका जा सके और यात्री सुविधा पूर्वक सफर कर सके। साथ ही बसों में बैठे यात्रियों से भी उनके सुगम सफर व बसों में किसी भी प्रकार की आने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा की गई

ALSO READ -  आचार्य श्री आदिनाथ दि.जैन मंदिर में दर्शनार्थ पधारे

ये भी पढ़े – श्रीमती चौपड़ा के नेतृत्‍व में स्‍वच्‍छता गतिविधियों ने पकड़ी रफ्तार

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *