विधायक श्री सखलेचा द्वारा सुखानंद में शिवरात्रि पर्व एवं 5 करोड़ के नवीन विकास कार्य होंगें समीक्षा बैठक हुई

Shares

विधायक श्री सखलेचा द्वारा सुखानंद में शिवरात्रि पर्व एवं 5 करोड़ के नवीन विकास कार्य होंगें समीक्षा बैठक हुई

अठाना। मालवा मेवाड़ अंचल में छोटी गंगा जी के नाम से प्रख्यात धार्मिक तीर्थ पर्यटन स्थल श्री सुखानंद धाम पर आगामी 26 फरवरी को धूमधाम से शिवरात्रि महापर्व मनाया जाएगा । इस पर्व की तैयारीयां एवं आगामी दिनों में तीर्थ पर होने वाले पांच करोड़ के नवीन विकास कार्यों की समीक्षा की गई । शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक पूर्व काबिना मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा द्वारा आगामी शिवरात्रि पर्व की तैयारी एवं यहां आगामी दिनों में यात्रियों की सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु 5 करोड़ की राशि राज्य शासन से स्वीकृत हुई है । तीर्थ श्री सुखानंद मेला परिसर में स्थित नवनिर्मित सामुदायिक हाल में निर्मित एक करोड़ की लागत से बनाए गए डोम में सुखानंद मंदिर प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में सुखानंद प्रबंध समिति पदेन अध्यक्षा एसडीएम जावद प्रीति संघवी नाहर डिप्टी कलेक्टर प्रभारी तहसीलदार मयूरी जौक अपर तहसीलदार नवीन गर्ग एसडीओ पुलिस जावद जल मिशन ग्रामीण पंचायती राज विद्युत मंडल स्वास्थ्य जल संसाधन पीएचई विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई । इस दौरान समिति सदस्यों ने अनेक महत्वपूर्ण सुझाव भी बैठक में रखे गए । सुखानंद मंदिर पर निरंतर झरना चला रहे इसे तो हल्का पटवारी अक्षय बौराना नरेंद्र सिंह राजपूत पप्पू बना पुजारी पवन पाराशर को जिम्मेदारी दी गई। सरपंच प्रतिनिधि राहुल धाकड़ नगर परिषद अठाना के प्रतिनिधि सचिन जैन सचिव कैलाश बंजारा को अभिषेक के दौरान जोड़ों की पर्याप्त व्यवस्था किए जाने की जिम्मेदारी दी गई। । समिति की ओर से बैठक में प्रबंधक बंसीलाल नागदा राजस्व निरीक्षक दिलीप सिंह राजपूत कैसरीमल जैन मदनलाल धाकड़ पुष्कर राज नागदा रूपेश जैन सुभाष जैन जयप्रकाश पाड़ला सुरेश कीर सचिव कैलाश बंजारा ब्लाक मेडिकल ऑफिसर राजेश मीणा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद दशरथ पाराशर हिमांशू पाराशर सहित उपस्थित समिति सदस्यों एवं नागरिकों से आगामी शिवरात्रि महापर्व पर आयोजित विभिन्न धार्मिक आयोजनों की सफलता को लेकर हुई । भगवान भोलेनाथ को अभिषेक अनुष्ठान नवनिर्मित डोम में किए जाएंगे । बेठक में नीमच जिले में संचालित निजी यात्री बसों में जिनके परमिट सुखानंद तक के हैं उन यात्री बसों को सुखानंद तक चलने हेतु बैठक में एसडीएम जावद प्रीति संघवी नाहर द्वारा बताया गया कि जिला यातायात अधिकारी नीमच आरटीओ को लिखित में निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देश की पालना में आरटीओ नीमच द्वारा संचालित निजी यात्री बस संचालकों जिनके परमिट सुखानंद तक हैं उन बसों को सुखानंद तक चलाने के निर्देश दे दिए गए हैं । नवनिर्मित घाट पर विद्युत व्यवस्था की जिम्मेदारी सहायक उप यंत्री सुरेश असवानी एवं सरपंच प्रतिनिधि राहुल धाकड़ को दी गई। मुख्य मंदिर पर आकर्षक डेकोरेशन की जिम्मेदारी पुजारी परिवार को दी गई। महाशिवरात्रि पर्व पर रात भर धार्मिक अनुष्ठान जारी रहेंगे। इनमें पांच बार भोलेनाथ की महाआरती की जाएगी। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पर्वत सिंह राजपूत द्वारा यहां आने वाले श्रद्धालुओं को निशुल्क खिचड़ी प्रसाद वितरित किया जाएगा। बैठक के पश्चात ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों एवं नगर परिषद प्रतिनिधियों अधिकारियों के साथ पंचायत एवं नगरीय विकास क्षेत्र में नवीन विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी कार्य समय सीमा में पूरे कराए जाने के निर्देश भी विधायक श्री सकलीचा द्वारा दिए गए । शांतिलाल चौहान द्वारा फोटो प्रेषित है

ये भी पढ़े – ग्राम पालसोडा में महाशिवपुराण कथा का आयोजन, पांचवे दिन कथा में उमड़ा आस्था का सैलाब

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment