लहसुन के लगातार भाव गिरने से आक्रोशित कांग्रेजनो ने किसानों के साथ खेत मे लहसुन पर कफ़न ओढ़ा कर माला चढ़ाकर दी श्रद्धांजलि
सरकार की मिलीभगत से भारत मे आरही है चाईना की लहसुन-कांग्रेस
मल्हारगढ । क्षेत्र में किसानों ने बड़ी उम्मीद के साथ उंटी एवं देशी लहसुन बोई थी कि अच्छे दाम मिलेंगे और सामाजिक कार्य के साथ ही लेन देन भी होजायेगा लेकिन लहसुन के दाम लगातार गिरने से किसानों के साथ ही व्यापारियों की भी नींद उड़ाकर रख दी है।
मंगलवार को दोपहर 2 बजे मल्हारगढ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जॉइन्ट सेक्रेटरी मुकेश पोरवाल,कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार सुपड़ा,उपाध्यक्ष पप्पूभेरूलाल गुर्जर, हेमराज प्रजापति आदि ने गांवों में खेतों में पहुंच कर लहसुन उत्पादक किसानों से चर्चा की।
सुपड़ा के किसान प्रहलाद पाटीदार ने बताया कि मेंने14 क्विंटल उंटी लहसुन, 50 हजार रुपये क्विंटल में बीज लाकर सात बीघा में बोई थी जो 7 लाख रुपये का था ओर तीन लाख पचास हजार रुपये हकाई जुताई बुआई कीटनाशक छिड़काव व लहसुन कटाई का खर्चा होगया।ओर लहसुन 4 से 6 हजार ही बिक रही है यह बड़ा घाटा है परिवार में मांगलिक कार्य भी है बीज भी इधर उधर से कर्ज लेकर लाया था और अब बीज का पैसा भी निकलना मुश्किल ही लगरहा है खेती किसानी बहुत घाटे का धंधा होने लगा है।
किसान बाबुखा मेवाती ने बताया कि मैने दस बीघा में उंटी एवं देशी लहसुन बोई थी आज उंटी लहसुन कृषिउपज मंडी में लाकर बेची जो मात्र 4800 रुपये क्विंटल ही बिकी काफी नुकसान हुवा ओर आगे भी अच्छे भाव मिलने की उम्मीद नही है लागत मूल्य तो दूर मजदुरो की मजदूरी भी व फसल पर होने वाला खर्च भी मिलना कोसो दूर की बात है।
मल्हारगढ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि किसानो को भाजपा सरकार में लहसुन सहित अन्य फसलों के वाजिब दाम नही मिलने से किसान खून के आंसू बहाने पर मजबूर है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू जी पटवारी लगातार किसानों के बीच जाकर भाजपा सरकार से उनकी लड़ाई लड़कर उन्हें न्याय दिलाने का पूरा प्रयास कर रहे है इसी तरह जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं मन्दसौर विधायक श्री विपिन जैन भी किसानों की लड़ाई को सड़क से लेकर सदन लड़ रहे है श्री परशुरामजी सिसौदिया भी लगातार आंदोलनों के माध्यम से गूंगी बहरी भाजपा सरकार को जगाने का काम कर रहे है।शर्मा ने कहा कि सरकार की मिलीभगत से ही चाईना की लहसुन अफगानिस्तान के रास्ते भारत आरही है इस कारण भी यहां के किसानों व व्यापारियों को दुःखी एवं परेशान होना पड़ रहा है ओर उन्हें अच्छे भाव नही मिलपा रहे है।
मध्यप्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव मुकेश निडर ने कहा की भाजपा सरकार की गलत आयात निर्यात नीतियों के कारण आज लहसून सहित अनेक फसलों का लागत मूल्य भी नही मिल पाने से देश प्रदेश का किसान तकलीफ मे हैं, चिंतित है। श्री निडर ने कहा की इन्हीं गलत नीतियों और फैसलों के कारण व्यापारी वर्ग अर्थिक नुकसान झेल रहा है खासकर छोटे और मझले व्यापारी इस समय काफी दुःखी और परेशान है। समय रहते सरकार नही जागी तो कॉंग्रेस पार्टी द्वारा व्यापक स्तर पर जनआंदोलन खड़ा किया जाएगा ।
खेत मे उखाड़ी हुई लहसुन पर कफन ओढ़ाकर पुष्पमाला चढ़ाकर दी श्रद्धांजलि।
काँग्रेजनो ने किसानों एवं महिलाओ के साथ लहसुन के भाव नही मिलने पर अनूठा प्रदर्शन किया खेत मे उखाड़ी हुई उंटी कि लहसुन को जोकि मृत ही होचुकी है उसपर सफेद कपड़ा कफ़न ओढ़ाकर पुष्पमाला व पुष्पांजलि अर्पित कर विरोध प्रदर्शन कर भाजपा सरकार से उपज के अच्छे भाव की मांग की।
इस मौके पर मल्हारगढ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त सचिव मुकेश निडर,ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार, उपाध्यक्ष पप्पू भेरूलाल गुर्जर,हेमरसज प्रजाति, किसान प्रहलाद पाटीदार, बाबुखा मेवाती,अनुसूइया बाई पाटीदार, ललिता बाई माली,भागवंती बाई पाटीदार, रामगिता पाटीदार, मांगी बाई चौहान,राजू कीर,प्रदीप कीर,लक्ष्मी कीर,पिंकी कीर,हेमलता राठौर,कला बाई,किरण राठौर,प्रेमलता राठौड़, इंदुबाला राठौड़,ममता राठौड़, माया राठौड़ आदि मौजूद थी ।