नवाचार: अनुयोग हॉस्पिटल ने स्कूल में बांटे पौधे
छात्राओं को बताया पौधों का महत्व
मंदसौर। अनुयोग हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर द्वारा प्रतियोगिता के दौरान आयोजित हुए पुरस्कार वितरण समारोह में पौधे वितरित किए गए। महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के प्रधानाध्यापक महेश त्रिवेदी के सहयोग से अनुयोग हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के डॉ योगेंद्र कोठारी द्वारा पौधे वितरण कर छात्राओं को पेड़ पौधों के महत्व को बताया गया।
महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उमावि में स्कूली छात्राओं की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ था। जिसमें विजेता छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अनुयोग हॉस्पिटल के डॉ योगेंद्र कोठारी अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने प्रधानध्यापक महेश त्रिवेदी के सहयोग से गमलों के साथ विजेता छात्राओं के साथ उपस्थित अन्य छात्राओं और स्टॉफ को कमले के साथ पौधे बांटे। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ केसी सोलंकी भी मौजूृद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ महेश त्रिवेदी ने किया। इसके अलावा रक्तदान शिविर का आयोजन भी अनुयोग हॉस्पिटल के द्वारा किया गया। जिसमें गिरवर माली, मनीष गुप्ता, देवेंद्र, मेघा वप्ता, शशिकला मेमोरिया, मुनमुन जैन और जया सोनी सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया।
ये भी पढ़े –दलौदा महाविद्यालय में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन