वार्ड क्र 39 की पार्षद भारती पाटीदार ने परिषद की बैठक में रखे कई विषय

Shares

वार्ड क्र 39 की पार्षद भारती पाटीदार ने परिषद की बैठक में रखे कई विषय

तैलिया तालाब को भरने वाली बुगलिया नाले की नहर का सीमांकन करने की मांग

मंदसौर। 13 फरवरी गुरूवार को नगर पालिका परिषद मंदसौर की बैठक नपा कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित कि गई जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा कर प्रस्ताव पास किये गये। इस दौरान नगर पालिका में वार्ड क्र 39 की  पार्षद और जिला योजना समिति सदस्य भारती धीरज पाटीदार ने बताया कि परषिद में उन्होने शहर का मुख्य मार्ग महू – नीमच रोड जिसका निर्माण 2 साल पूर्व सीसी रोड का निर्माण किया गया पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा जिस पर निर्माण के समय विद्युत पोल जो की पूर्व में लगे हुए थे खोल दिए गए लेकिन वापस उनको आज दिन तक नहीं लगाया गया पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नगर पालिका के ऊपर आरोप लगाया जाता है कि विद्युत पोल नगर पालिका के पास है और नगर पालिका आरोप लगाती की पीडब्ल्यूडी विभाग का काम है वही लगाएगी। आज परिषद में स्थिति स्पष्ट करने के आदेश दिए और जल्द ही विद्युत पोल लगाने के लिए आग्रह किया। शहर के मुख्य जल स्तोत्र तेलिया तालाब को भरने वाला नाला बुगलिया डायवर्सन नाला जिससे शहर के मुख्य जल स्रोत तेलिया तालाब में पानी आता है वर्षा का पानी सुरक्षित होता है जो नहर बनी हुई है वहां पर उस  नहर के आसपास 9 मीटर जमीन  दोनों साइडों में जल संसाधन विभाग द्वारा सुरक्षित की गई है। उसको लेकर परिषद में नगर पालिका अध्यक्ष और अधिकारी को  सुझाव दिया गया कि कलेक्टर और राजस्व की टीम मौके पर पहुंचकर नपती कर कर वहां पर सीमांकन करें और तार फेंसिंग करके उसको सुरक्षित करें।  मेघदूत नगर में बने हुए आॅडिटोरियम के अधूरे निर्माण को पूर्ण करने और आसपास गार्डन का निर्माण करने के लिए जो प्रकरण परिषद में लिया गया उस शहर के निवासियों को बहुत ही न्यूनतम दर पर उचित सुविधा मिलेगी छोटा बड़ा प्रत्येक प्रकार का कार्यक्रम आयोजित हो सकते हैं और नगर पालिका को राजस्व की प्राप्ति भी होगी। हमारे वार्ड 39 में मेघदूत नगर में जो 89 भूखंडों का पुन: नीलामी होकर आवंटन होना है आवंटन और नीलामी से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जी और अधिकारियों इंजीनियरों के द्वारा मौका मुआयना करके पहले वहां पर यह देखा जाए कि वहां पर प्रॉपर ड्रेनेज की व्यवस्था है या नहीं प्रॉपर सड़क है या नहीं प्रॉपर विद्युत पोल लगे हुए हैं या नहीं पेयजल की व्यवस्था है या नहीं उसके बाद ही इन भूखंडों का नीलामी कर आवंटन किया जाए ताकि अधिक से अधिक राजस्व की प्राप्ति हो सके।

ALSO READ -  आज ग्यारस के दिन सजेगा साँवरिया सेठ का भव्य दरबार, भक्ति भाव से गूंजेगा नगर

ये भी पढ़े – शिव के धार्मिक दर्शन में जीवन की विविधता दिखाई देती है – सांसद श्री गुप्ता

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment