श्री राम मंदिर पर हुई भव्य भजन संध्या ,,भजन गायक मुकेश माहेश्वरी ने एक से बढ़कर एक भजनों की दी प्रस्तुति,थिरके भक्तजन
सिंगोली:- श्री राम मंदिर पुस्तक बाजार नीमच पर अयोध्या में प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर चारभुजा मित्र मंडल द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन रखा गया जिसमें मालवा ओर मेवाड़ के सुप्रसिद्ध भजन गायक मुकेश माहेश्वरी सिंगोली द्वार एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई कार्यक्रम की शुरुवात रात्रि 8 बजे से हुई जिसमें छोगाला इतनी कृपा में तेरी पाता रहु गड़बोर बुलाता रहे ओर में आता रहु, यो कालो गणों रूपालो रे,,राम जी की निकली सवारी, सर र लेवे ओ सबडको म्हारो सावरों,,नाचो नाचो नाचो,चारभुजा रा चौक में ,आप नो कई कोने भाया सब चारभुजा की माया सहित अन्य भजनों पर भक्तों ने प्रभु भक्ति का रास किया ,कार्यक्रम की जानकारी देते हुवे माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ गोपाल समदानी ने बताया कि हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या मंदिर में विराजे एक वर्ष पूर्ण होने पर चारभुजा मित्र मंडल ओर माहेश्वरी समाज नीमच द्वारा श्रीराम मंदिर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन रखा गया इस अवसर पर माहेश्वरी समाज नीमच के अध्यक्ष सुरेश अजमेरा,मनमोहन गट्टाणी,माणकचन्द बिड़ला,दिनेश लड्ढा,सुरेश सोनी,राजेंद्र मंडोवरा,सुनील काबरा,मुरली मंडोवरा ,त्रिलोक चंद शर्मा(शास्त्री जी) बहादुर आंजना ,अशोक नागदा ,सुनील धनोतिया,सहित समाज जन एवं भक्तों ने मिलकर के प्रभु भक्ति का आनंद लिया ,,भजन संध्या से पहले ठाकुर जी का विशेष श्रृंगार किया गया ओर कार्यक्रम की शुरुवात हुई जिसमें महिला मंडल सहित सभी ने भजनों का आनंद लिया ,,कार्यक्रम के अंत में भगवान की आरती ओर प्रसाद वितरण किया गया!
ये भी पढ़े – आचार्य श्री सुन्दर सागर जी महाराज ससघ का हुआ नगर में भव्य मंगल प्रवेश