यातायात जागरूकता हेतु पंपलेट का वितरण कर पुष्प गुच्छ से वाहन चालकों का स्वागत

यातायात जागरूकता हेतु पंपलेट का वितरण कर पुष्प गुच्छ से वाहन चालकों का स्वागत

नीमच

Shares

यातायात जागरूकता हेतु पंपलेट का वितरण कर पुष्प गुच्छ से वाहन चालकों का स्वागत

भारत सरकार द्वारा संपूर्ण मध्य प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह- 2025 परवाह थीम अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से यातायात जागरूकता एवं यातायात यांत्रिकी पर कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन, थाना प्रभारी यातायात सुश्री उर्मिला चौहान, सूबेदार सोनू, सूबेदार धर्मेंद्र सिंह गौर एवं यातायात की टीम द्वारा वाहन चालकों को यातायात के प्रति जागरूक करने का कार्य लगातार किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में आज यातायात विभाग द्वारा स्प्रिंग वूडी स्कूल के एनसीसी एवं स्काउट गाइड के बच्चों के साथ चोपड़ा चौराहा पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत बच्चों के द्वारा यातायात के नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों का पुष्प गुच्छ एवं पुष्प माला से स्वागत किया गया एवं यातायात नियमों के पंपलेट का वितरण कराया गया। यातायात की टीम द्वारा लगातार शहर में जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जिससे कि यातायात के प्रति लोगों में जागरूकता आए एवं नियमों का पालन करें जिससे सड़क हादसों में कमी आए एवं भारत सरकार की मंशा अनुसार सड़क हादसों व मृत्यु दर में 10% तक की कमी आ सके । यातायात पुलिस द्वारा लगातार शहर में कार्यक्रम आयोजित कर एवं लोगों से अपील के माध्यम से यातायात के नियमों को पालन करने हेतु समझाइए दी जा रही है । यातायात पुलिस द्वारा आमजन से लगातार हेलमेट पहनकर वाहन चलाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी नहीं बैठने, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाने एवं शराब पीकर वाहन न चलाने हेतु अपील कर रहे हैं, साथ ही यातायात विभाग द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि नियमों का पालन करने में स्वयं वाहन चालक की सुरक्षा है।।
यातायात विभाग द्वारा यातायात के प्रति जागरूकता के कार्यक्रम लगातार शहर में आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे।

ALSO READ -  वर्षाकाल में पिकनिक स्‍थलों और दुर्घटना सम्‍भावित स्‍थानों पर 

ये भी पढ़े – आचार्य श्री सुन्दर सागर जी महाराज ससघ का हुआ नगर में भव्य मंगल प्रवेश

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *