सडक सुरक्षा माह 2025 परवाह थीम अंतर्गत नुक्कड नाटक का आयोजन

सडक सुरक्षा माह 2025 परवाह थीम अंतर्गत नुक्कड नाटक का आयोजन

नीमच

Shares

सडक सुरक्षा माह 2025 परवाह थीम अंतर्गत नुक्कड नाटक का आयोजन

सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा संपूर्ण म0प्र0 में दिनांक 01-01-25 से 31-01-25 तक “ सडक सुरक्षा माह -2025 परवाह ” थीम अंतर्गत सडका दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में 10 प्रतिशत तक कमी लाने के उददेश्य से यातायात पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है ।
पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया, नगर पु‍लिस अधीक्षक की अभिषेक रंजन के निर्देशन में यातायात प्रभारी उर्मिला चौहान एवं यातायात टीम द्वारा नुक्कड नाटक का आयोजन कराया गया । नुक्कड नाटक फोरजीरो चौराहा एवं सेट्रल स्कुल में आयोजित किये गये । नुक्कड नाटक में बने यमराज एवं चित्रगुप्त द्वारा यातायात के नियमो का पालन नही करने वालो को हिदायत दी गई की बिना हेलमेट के वाहन चलाओगे दुर्घटना हुई तो हम यमराज तुम्हे यमलोक लेकर जायेगें । यदि यमराज से बचना है और अपने परिवार से प्यार है एवं उनकी चिंता है तो यातायात के नियमो का पालन करे ।
दो पहिया वाहन को हमेशा हेलमेट पहनकर चलावे , चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्टा अवश्ये लगावे । दो पहिया पर दो सवारी बैठाने के लिए बनी है अत: दो पहिया पर तीन सवारी न बैठावे । मोबाईल पर बात करते वाहन न चलावे । वही स्कुली बच्‍चो को ओवर स्पीडी ना करने , स्टंड बाची से बचने एवं नाबालिग होकर वाहन ना चलाने की हिदायत दी साथ ही स्कुल के प्राचार्य से निवेदन किया गया की वे अपने स्कुल में बच्चो को वाहन लेकर ना आने देवे । बच्चो को समय समय पर यातायात के नियमो के संबंध में स्वं‍य भी अवगत कराते रहे ।
नुक्कड नाटक कार्यक्रम के दौरान सूबेदार सोनू बडगुर्जर, सूबेदार धर्मेन्द्र सिंह , सउनि पीडी डोडीयार, सउनि चंद्रप्रकाश सांखला, सउनि अशोक मोड एवं यातायात स्टॉफ एवं यमराज के रोल में सउनि सुभाष चंद्र शर्मा सीआरपीएफ , चंद्रगुप्त, संतोष कुमार, प्रआर दीपक उपस्थित रहे।

ALSO READ -  मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव व्‍दारा आज नीमच में 151.78 करोड के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्‍यास

ये भी पढ़े – एशिया की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी में कार्यालय और बैंक का हुआ शुभारंभ

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *