सैल्समैन की हत्या कर सडक दुर्घटना का रूप देने के मामले में एक और अभियुक्त गिरफ्तार

Shares

सैल्समैन की हत्या कर सडक दुर्घटना का रूप देने के मामले में एक और अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में परबतसिह अति० पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ व नानालाल सालवी वृताधिकारी वृत्त धरियावद के मार्गदर्शन में थानाधिकारी मिश्रीलाल चौौहन उ०नि मय टीम द्वारा सैल्समेन की हत्या कर सडक दुर्घटना का रूप देने के मामले में वांछित अभियुक्त पवन पिता मदन चौधरी उम्र 31 साल निवासी अचलपुर थाना सुहागपुरा जिला प्रतापगढ को गिरफ्तार किया गया घटना का विवरणः- दिनांक 20.12.2024 को थानाधिकारी देवगढ को सुचना मिली कि पुंगा तालाब जंगल मे एक व्यक्ति की लाश पडी हुई है। जिस पर थानाधिकारी देवगढ द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय विनीत कुमार बसंल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार वृताधिकारी धरियावद नानालाल सालवी और थानाधिकारी देवगढ मय जाप्ता के मौके पर पहुँचे। जहा एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली तथा एक मोटरसाईकिल बरसाती नाला मे गिरी पडी हुई थी। लाश का निरीक्षण किया जाकर जिला चिकित्सालय प्रतापगढ में रखवाई गई। जिला चिकित्सालय प्रतापगढ पर प्रार्थी अमरसिंह पिता कालु सिंह राजपुत उम्र 50 निवासी कल्याणपुरा रोड धरियावद थाना धरियावद ने एक रिपोर्ट पेश की कि मेरे परिवार में काका का लडका केसर सिंह करीब 6 माह से प्रतापगढ सालमगढ हाट वाईन शॉप धरियावद रोड पर सेल्समेन का काम करता था। जिसको आज दिनांक 20.12.2024 को मारपीट कर मारकर फेका गया है मुझे शंका है कि मेरे भाई की हत्या को एक्सीटेंड का रूप देने के लिए केसर सिंह की लाश व मोटरसाईकिल को जंगल मे सडक किनारे फेंका गया है।। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया पुलिस टीम द्वारा कार्यवाहीः घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार वृताधिकारी वृत धरियावद व थानाधिकारी देवगढ मय टीम तथा एफएसएल युनिट व फोरेसिक युनिट बांसवाडा द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किये गये। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के आदेशानुसार थानाधिकारी देवगढ के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया। मृतक केसरसिंह धरियावद प्रतापगढ रोड पर गायत्री माता मन्दिर के पास स्थित अग्रेजी शराब की दुकान पर काम करता था। गठित टीमों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियो पर नजर रखी गई। दिनांक 26.12.2024 को दीपक पिता सुनील कलाल उम्र 25 साल निवासी अचलपुर थाना सुहागपुरा की गतिविधी संदिग्ध लगने पर डिटेन किया जाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ कि गई जिसमें दीपक ने बताया कि मृतक हमारी शराब की दुकान पर 08 महिने से सैल्समेन का काम करता था। दिनांक 17.12.2024 को दुकान का हिसाब करने पर पता चला कि शराब की दुकान की सेलिंग में से करीब 6.50 लाख रूपये केसरसिंह ने गायब कर लिये है लेकिन केसरसिंह उक्त पैसे उसके द्वारा नही लेने की बात करता रहा। दिनांक 19.12.2024 को दुकान पर दीपक कलाल व रूपेश चौधरी तथा उसके अन्य साथियो नें केसरसिह से सच बुलाने की योजना बनाई। मृतक को योजना के भुनसार पार्टी करने के बहाने से रात्री मे अचलपुर बुलाया और उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। लाश को ठिकाने लगाने और हत्या को एक्सीडेट का रूप देने के लिये अभियुक्तों तथा उनके साथियों ने केसरसिंह की लाश और उसकी मोटरसाईकिल को टाटा शुमो कार में रखकर धरियावद-प्रतापगढ रोड पर स्थित पुगातालाब जंगल में मोड पर लाश व मोटरसाईकिल को फेंक दिया। दोनों अभियुक्तों द्वारा केसरसिंह की मारपीट कर हत्या करना तथा घटना को सडक दुर्घटना का रूप देना स्वीकार किया जाने पर अभियुक्तों रूपेश और दीपक को गिरफ्तार किया गया। दौराने अनुसंधान पुर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा उक्त घटना मे पंवन चौधरी के शामिल होना स्वीकार किया। वक्त घटना से ही अभियुक्त अपनी सकुनत से लगातार रूहपोश हो फरार चल रहा था। जिसे पुलिस टीम द्वारा आसुचना तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से अनुसंधान जारी है तथा साथी मुलजिमानो की तलाश की जा रही है।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतापगढ़ रही विजेता

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment