स्वच्छता नोडल साधू ने किया ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षण
मनासा। नगर परिषद मनासा में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियां चल रही है। सर्वेक्षण की जमीनी स्तर की मॉनिटरिंग करने के हेतु संचनालय वं पीआई की टीम ने निकाय की विजिट भी शुरू कर दी है। ऐसे में नगर परिषद मनासा को नंम्बर वन बनाने हेतु नगर परिषद की स्वच्छता शाखा और सहयोगी संस्था द्वारा सतत् नवाचार करने के साथ ही जमीनी स्तर पर होने वाली तैयारियां की जा रही है। कचरा सेग्रीगेशन, गीले कचरे से जैविक खाद, वेस्ट से बेस्ट, स्कूल एक्टीविटी के साथ साथ ही विभिन्न जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है। नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. सीमा अजय तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रितेश कुमार पाटीदार और नगर पालिका उपाध्यक्ष किशोर जोलान्या के निर्देश पर दिनांक 10 जनवरी 2025 को स्वच्छता नोडल लोकेन्द्र साधू ने ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सफाई जमादार धीरज धवन और स्वच्छता कम्प्यूटर सहायक ऑपरेटर सतीश भेरवा और सहयोग संस्था के कमलेश कारपेन्टर उपस्थित थे। स्वच्छता नोडल श्री साधू ने ट्रेचिंग ग्राउंड पर सफाई कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा कचरा सेग्रीगेशन की व्यवस्था देखी और आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश दिए। प्लांट की सभी प्रकार की लॉग बुक तैयार करने हेतु सहयोगी संस्था को निर्देशित किया। यहां सहयोगी संस्था द्वारा वेस्ट से बेस्ट कांच की बोतल से बनाए जा रहे स्वागत द्वार, वेस्ट से बेस्ट गाड़ी, पुतले, के साथ ही गीले कचरे से तैयार की गई जैविक खाद देखी। लिचेट टैंक, एफएसटी प्लांट, एमआरएफ प्लांट का भी निरीक्षण किया।
ये भी पढ़े –नवरत्न परिवार द्वारा आयोजित यात्रिक एवं तपस्वी बहुमान में यात्रियों द्वारा ली शपथ बना चर्चा का विषय