मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में कार्यक्रम संपन्न
हायर सेकेंडरी स्कूल नयागांव में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में स्कूल के बच्चों से नशा मुक्त भारत अभियान एवं स्वच्छ भारत अभियान के तहत निबंध लेखन करवाया एवं बच्चों से क्विज कंपटीशन करवाया गया और इसमें बच्चों को फर्स्ट सेकंड थर्ड पुरस्कार वितरण किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिनके मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ श्रीमान वीरेंद्र सिंह जी ठाकुर साहब जिला समन्वयक महोदय नीमच एवं कार्यक्रम के विशेष अतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान शक्ति सिंह जी राठौड़ ने करी । एवं कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के प्राचार्य श्रीमती सारिका सोनी मैडम एवं उनका स्टाफ भी उपस्थित रहा , एवं कार्यक्रम में श्रीमान ताराचंद जी पायवाल सर ,श्रीमती ज्योति धाकड़ मैडम, एवं msw bsw छात्र छात्रा विनोद कुमार नाराणिया, देवीलाल धनगर,सरोज भटेवरा, पूजा माली, सोनाली राजपूत, आरती पवार, घनश्याम गायरी, राजेंद्र शर्मा, एवं स्कूल के छात्र छात्रा उपस्थित रहे
ये भी पढ़े – अठाना में पोल शिफ्टिंग में निर्माण एजेंसी की मनमानी से नागरिकों के जान-माल पर संकट