टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतापगढ़ रही विजेता
प्रतापगढ़ बरडिया:- महाराणा प्रताप क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित सात दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोनी एवं प्रतापगढ़ के बीच खेला गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में सोनी की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाएं लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रतापगढ़ की टीम ने 14 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाकर फाइनल मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया आयोजन कर्ता प्रवीण सिंह चुंडावत ने बताया कि विजेता टीम को 15151 व उप विजेता टीम को 7171 रुपए ओर ट्रॉफी प्रदान की गई मैन ऑफ़ द सीरीज वैभव कुमार को दी गई समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुकेश जी नागदा विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार अतिथि दिनेश शर्मा उप सरपंच एवं संगठन महा मंत्री,विनोद जी गुर्जर डॉक्टर साहब पीएचसी बरडिया बाबू लाल जटिया,कपिल सिंह जी पूर्व वार्ड पंच चांद मल जी वार्ड पंच राहुल गुर्जर भंवर लाल जी पूर्व सरपंच ,मुकेश बंजारा आदि रहे,
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – वराह घाट के बाहर पुष्कर में हुआ पौष बड़े का आयोजन