2025 सुबह की शुरुआत घने कोहरे व ठण्ड की ठिठुरन के साथ आमजन ने नगर परिषद से की अलाव की लकड़ी की मांग
सिंगोली:- 2025 सुबह की शुरुआत घने कोहरे व ठण्ड की ठिठुरन से हुई सुबह से ही कोहरे से सड़को पर दुर तक कुछ नजर नही आ रहा था जिससे सड़क पर निकलने वाले वाहनो को लाइट लगा वाहन चलाने पड़े वही आमजन ठिठुरते हुऐ इधर उधर से अलाव का जुगाड़ कर अलाव तापते नजर आये तो कई लोग घरो की चार दिवारी में ही दुबके रहे जिससे 2025 की शुरुआत के प्रथम दिन बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा दिन में एक बजे सुर्य देवे के दर्शन होने पर आमजन ने धुप में राहत की सांस ली वह आवश्यक वस्तुओं कि खरीददारी के लिए बाजार में रौनक नजर आई
हर वर्ष नगर परिषद सिंगोली द्वारा नगरवासियों के लिए अलाव जलाने की लकड़ी एवं रात्री अनजान मुसाफिरों के लिए पद्मावती सामुदायिक भवन कोटा रोड़ में ठण्ड में सोने के रेन बसेरा संचालित कर राहत प्रदान करती है लेकिन इस वर्ष ठण्ड का दिसम्बर निकल जाने पर भी अब तक ऐसी कोई व्यवस्था नगर परिषद द्वारा धरातल पर नजर नही आने से आमजन द्वारा नगर परिषद से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अलाव की लकड़ी की मांग कर चौक चौराहे पर आमजन को लड़की वितरण करने की मांग नगर कि जनसमस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुँचाने वाले नगर के एक मात्र वाट्सएप ग्रुप “नगर विकास एवं सूचना” में की है!
महेंद्र सिंह राठौड़
ये भी पढ़े – सिंगोली तहसील ग्राम ग्कछाला गौशाला में भागवत कथा का आयोजन।