वराह घाट के बाहर पुष्कर में हुआ पौष बड़े का आयोजन

Shares

वराह घाट के बाहर पुष्कर में हुआ पौष बड़े का आयोजन

तीर्थ नगरी पुष्कर में रविवार को वराह घाट के बाहर गणेश जी के मंदिर के पास स्वय पुष्कर राज महाराज और गणेश जी महाराज की कृपा से भव्य पौष बड़े प्रसाद का आयोजन किया गया। पौष बड़े का lतीर्थयात्रीयो भक्तो को भगवान का प्रसाद वितरण किया गया शास्त्रों में वर्णित है कि पौष बड़े का प्रसाद ग्रहण करने से रोग दोष कष्ट व्याधि अशांति निवृत्ति होकर जीवन में परिवार में सुख संपदा श्रेष्ठता बनती है ।अब पुष्कर में पौष माह में प्रतिदिन जगह जगह सामाजिक संस्थानों दुकानदारों भामाशाहों की तरफ से पौष बड़े प्रसाद का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़े – अटमटेश्वर महादेव मंदिर के बाहर नालियों गंदा पानी बहने से श्रद्धालु और स्थानीय लोग हो रहे हे परेशान

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment