सेमली चन्द्रावत गाव में उबड़ खाबड़ सड़क से हो रहे ग्रामीणजन सहित स्कूली विद्यार्थी भारी परेशान, नही हुआ अभी तक समस्या का समाधान
मोड़ी :- ग्राम मोड़ी के समीपवर्ती में स्थित गाव सेमली चन्द्रावत में बीते तीन माह पहले पूरे गाँव मे पाईप लाईन डालकर नल कनेक्शन किये गये थे । लेकिन कार्य पूर्ण होने के बाद भी गाँव के रास्ते का हाल बेहाल हों रहा है । मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सेमली चन्द्रावत के समरथ सेन ने बताया कि अभी बीते तीन माह पहले पूरे गाव में सभी जगह नये नल कनेक्शन किये गए थे जिसके लिये पूरे गाँव मे जेसीबी द्वारा खोदकर पाईप लाईन डाली गई थी । लेकिन कार्य पूर्ण होने के बाद वापिस मिट्टी को ऐसे ही डालकर खोदे गये गड्ढे को बन्द कर दिया गया जिससे कि पूरे गाँव मे उबड़ -खाबड़ होकर रास्ते का हाल बेहाल हो गया जिससे कि ग्रामीणों सहित स्कूली विद्यार्थियों एवं दुकानों दूध डेयरी ,बस स्टैंड आदि पर आने जाने के लिये भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । जिससे कि इस ओर किसी जिम्मेदार का ध्यान नही है । ग्रामीणों ने बताया कि जल्द से जल्द जिम्मेदार इस ओर ध्यान लगाये एवं अतिशीघ्र ही गाँव के रास्ते को सही करवावे ताकि आने जाने एवं स्कूल के छोटे छोटे विद्यार्थियों को निकलने एवं स्कूल में आने -जाने के लिए कोई परेशानी का सामना न करना पड़े ।
न्यूज रिपोर्टर अंकित जैन मोड़ी