माँ शिवना नदी पैदल यात्रा सम्पन्न, राजस्थान से मध्यप्रदेश तक प्रत्येक गांव में हुवा यात्रा का स्वागत

Shares

माँ शिवना नदी पैदल यात्रा सम्पन्न, राजस्थान से मध्यप्रदेश तक प्रत्येक गांव में हुवा यात्रा का स्वागत

मंदसौर अग्रेसर विकास समिति टीम एवीएस मंदसौर के तत्वावधान में मां शिवना नदी के प्राकट्य स्थान गांव सेवना राजस्थान से भगवान पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर मध्य प्रदेश तक तीन दिवसीय शिवना नदी पैदल यात्रा हुई सम्पन्न। यात्रा में मुख्य यात्रियों में मनीष भावसार, सुरेश बेरागी , गोविंद शर्मा, सुधांशू भावसार, गोविंद मीणा, लक्ष्मण मीणा, पुष्कर सिंह परिहार, रमेश सोलंकी, अमलेश रावल, कैलाश मीणा, महेश भावसार, दिनेश शर्मा, महेश धाकड़, कारूलाल पाटीदार , राजेश मेड़तवाल , उमेश सिंह बेस, विनोद प्रजापत, राजेन्द्र बजारिया, आस्था भावसार, विनय दुबेला, विधायक विपिन जैन, बीजेपी जिला पदाधिकारी  पवन बेरागी , मनीष शर्मा  नीमच,  मितेश भावसार, कपिल मावर, प्रमोद मालवीय, अशोक डबकरा , सुनीता भावसार ,अंकुश डबकरा, राकेश मालवीय, सुनील पोरवाल, महेश मीणा, राम लाल मीणा, शंकर मीणा, दिलीप लक्षकार, शुभम लक्षकार,   कमलेश जैन, पुष्कर व्यास, नागेश्वर कुमावत, हरीश सेन, परसराम राठौर आदि थे।

      उक्त जानकारी देते हुए टीम एवीएस संरक्षक मनीष भावसार ने बताया कि शिवना नदी को प्रदूषण मुक्त कराने के लिए जन जागरूकता के लिए पैदल यात्रा का आयोजन किया गया । यह यात्रा का तीसरा वर्ष था। यात्रा 28 दिसंबर शिवना नदी के प्राकट्य स्थान गांव सेवना  जिला प्रतापगढ़ राजस्थान से प्रारंभ होकर गांव चिकली, भचुण्डला, शिवना पड़ाव, बरखेड़ी, सेमल खेड़ा होकर मोबाखेड़ी पहुंची जहां शिवना नदी का पूजन किया जाएगा। इसके पश्चात गांव डोराना खेड़ा, कोटडी, होरी हनुमान जी होते हुए नांदवेल यात्रा पहुंचेगी नांदवेल में यात्रा का रात्रि विश्राम रहा ।

प्रारंभ में माँ शिवना नदी के प्राकट्य स्थान पर भगवान शिव का अभिषेक वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा किया गया फिर उपस्थित शिवना नदी के भक्तों द्वारा भगवान शिव की आरती की गई। उपस्थित आचार्य द्वारा भगवा ध्वज का पूजन किया गया। फिर कलश यात्रा के साथ शिवना नदी पैदल यात्रा प्रारंभ हुई। यात्रा में गांव सेवना वासियों द्वारा DJ की व्यवस्था की गई , यात्रा में आगे माँ शिवना नदी का प्रचार रथ चला उपस्थित बेटियों मातृशक्ति और पुरुष  ग्रामवासी  और शिवना भक्तों द्वारा पूरे रास्ते नृत्य कर माँ शिवना की जय जयकार के साथ यात्रा गांव भचुंडला पहुची प्रथम दिवस में यात्रा का स्वागत गांव  चिकली में हुवा ग्रामवासियों द्वारा चाय पान करवाकर स्वागत किया फिर भचुण्डला में कई स्थानों पर चाय पान और स्वागत किया गया।

सेवना ग्राम वासियों ने चिकली तक और चिकली वासियों ने भचुंडला की सीमा तक यात्रा को छोड़ा। यात्रा का गांव बरखेड़ी में नाश्ता करवाकर यात्रा का स्वागत किया गया।  पूरे रास्ते मे अलग अलग गांव से भी यात्री उपस्थित होते गया। गांव सेवना से 50 से ज्यादा भक्त होरी हनुमान जी साथ चले होरी हनुमान जी के दर्शन कर यात्रा गांव नांदवेल पहुची जंहा ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया यात्रियों के लिए ग्राम वासियों द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई। फिर रात्री में हनुमान चालीसा के साथ माँ शिवना नदी के जय जयकारों के साथ यात्रा का विश्राम हुवा।

 दिनांक 29 दिसंबर को यात्रा नांदवेल से प्रातः 7:00 बजे प्रारंभ हुई नांदवेल से यात्रा प्रारंभ होकर भावगढ़ , बनी करजु, आकोदडा माताजी, नंदावता, करना खेड़ी पहुंची जहां पर रात्रि विश्राम हुवा ।

यात्रा जैसे ही भावगढ़ पहुची ग्रामवासियों ने ढोल से पूरे गांव में जुलूस निकाला और घर घर स्वागत किया गया फिर शिवना नदी घाट पर पहुचकर शिवना नदी की आरती की गई। फिर पंचायत द्वारा गंदे पानी को शिवना में रोकने और साफ पानी को शिवना में मिले इसके लिए डिवार्ड बनाया उसका निरीक्षण किया गया। यात्रा का पूरे रास्ते  प्रत्येक गांव में स्वागत किया गया दोपहर में आकोदड़ा माताजी के दर्शन किये गए मंदिर समिति और गांव वासियों द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई। यात्रा का विराम हनुमान चालीसा के साथ गांव करनाखेड़ी में विराम किया गया जंहा गांव वासियों द्वारा भोजन कराया गया।दिनांक 30 दिसंबर को यात्रा करना खेड़ी से प्रातः 7:00 बजे घनघोर कोहरे में प्रारंभ होकर गांव जवासिया, डोराना , भालोट,  अचेरा, मिर्जापुर , खिड़की माता होते हुए मंदसौर शहर की सीमा में प्रवेश करी। गांव डोराना शिशु मंदिर में स्वागत किया गया गांव भालोट में यात्रा का स्वागत भोजन कराया गया। गांव मिर्जापुर में विधायक विपिन  जैन BJP हिन्दू नेता विनय दुबेला जनपद सदस्य ने उपस्थित होकर यात्रा का स्वागत किया और ग्रामवासियो द्वारा यात्ता संयोजक मनीष भावसार का साफा पहनाकर सभी यात्रियों का स्वागत किया गया। खिड़की माताजी से मन्दसौर से पधारे मातृशक्ति यात्रा में शामिल हुए। यात्रा रामघाट पहुची जंहा सांसद सुधीर जी गुप्ता और BJP कई पदाधिकारियों के साथ यात्रा की अगवानी कर यात्रियों का स्वागतन किया गया और भावसार समाज द्वारा सभी यात्री को दुपट्टा पहनाकर और यात्रा संयोजक का सांफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया।  मंदसौर मंदसौर सीमा में प्रवेश करते हुए यात्रा रामघाट, सत्संग भवन, प्रतापगढ़ पुलिया सांखला भवन, कालाखेत, बस स्टैंड बालाजी, मंडी गेट होते हुए भगवान पशुपतिनाथ मंदिर शिवना नदी घाट पर शिवना जी की पूजा अर्चन आरती कर यात्रा का समापन किया गया। यात्रा का मन्दसौर शहर के बस स्टैंड बजाजी गुरुजी द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया यात्रियों ने बालाजी दर्शन किये यात्रा  शिवना नदी घाटी पहुची  यात्रा के समापन में मेनपुरिया आश्रम के संत गुरुदेव मणि महेश चेंतन्य जी ने  उपस्थित होकर पशुपतिनाथ मंदिर प्रांगण पर आशीर्वचन देकर संबोधित किया।  इस यात्रा का उद्देश्य गांव गांव में जन जागृति लाना और शासन प्रशासन को जगाना की शिवना नदी को प्रदूषण मुक्त करने में अपनी अहम भूमिका  सक्रियता से निभाये तीसरे वर्ष की यात्रा अभी तक कि सबसे सफल यात्रा रही।

ये भी पढ़े – श्रीकृष्णानन्द गुजराती सेन समाज कल्याण संस्थान द्वारा सनातन धर्म प्रचारक श्री व्यास एवं समाजसेवी श्री परिहार का किया सम्मान

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment