मेहला भेरू मंदिर रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग, पुजारी व आमजन पहुंचे सिंगोली तहसीलदार के पास

Shares

मेहला भेरू मंदिर रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग, पुजारी व आमजन पहुंचे सिंगोली तहसीलदार के पास

सिंगोली:- सिंगोली क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड 15 स्थित नगर के प्राचीन मेहला भेरूनाथ मंदिर जाने के रास्ते पर किऐ कब्जे से रास्ते को मुक्त कराने के लिए पुजारी सहित ग्रामवासियों ने तहसील कार्यालय पहुँच नायब तहसील दार भगवान सिंह ठाकुर को एक शिकायती आवेदन दिया जिसमें बताया की वार्ड 15 सिंगोली कोटा रोड़ पर स्थित मेला भेरूनाथ मंदिर जाने वाले रास्ता सड़क से सीधा मंदिर तक जाता था इस रास्ते में राजकुमार पिता सुन्दरलाल जैन निवासी सिंगोली के द्वारा अवैध कब्जा करने के कारण मंदिर पर आने जाने वाले समस्त श्रृध्दालुओ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अत: अवैद्य कब्जे को हटाकर मेला भेरूनाथ मंदिर जाने के रास्ते को खुला करने की मांग की

आज सुबह मेहला भेरूनाथ मंदिर आने जाने वाले भक्तों द्वारा सिंगोली तहसीलदार राजेश सोनी के नाम नायब तहसीलदार भगवान सिंह ठाकुर को एक लिखित आवेदन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की गई है

इस मौके पर मंदिर पुजारी सहित समस्त भक्तगण ,ग्रामवासी उपस्थित थे

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – साप्ताहिक श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा प्रवचन 6 जनवरी से कराड़िया महाराज में

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment