प्रति रविवार सामूहिक स्नात्र पूजन कर रहे है बच्चे

Shares

प्रति रविवार सामूहिक स्नात्र पूजन कर रहे है बच्चे

मंदसौर।  श्री सौधर्म बृहत्तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक जैन श्वेताम्बर संघ एवं स्नात्र मंडल के तत्वाधान में प्रति रविवार लाभार्थी परिवार के सहयोग से स्नात्र पूजन का आयोजन  भगवान श्री अजीत नाथ मंदिर जनकुपूरा में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बच्चों द्वारा स्नात्र पूजन की विधि चेत्यवंदन, अष्टप्रकारी पूजन, शांतिकलश आदि क्रियाएं संपन्न करवाई जा रही है।
स्नात्र मंडल के महेन्द्र छिंगावत, अमित हिंगड, शिल्पेश नाहटा ने बताया कि श्री अजित नाथ जी मन्दिर में प्रति रविवार सुबह 8.30 बजे से स्नात्र पूजन का आयोजन किया जाता है। इसमें प्रति रविवार को समाज के लगभग 35 बच्चों के द्वारा स्नात्र पूजन का आयोजन संपन्न करवाते है। जिसमें विवान सुराणा, रिदम नाहटा, शुभ पोरवाल, जयम नाहटा, मनन सोनगरा, दर्श डांगी, हार्दिक डोसी, आदेश सालेचा, दिया कर्नावट, दृष्टि कर्नावट, सिद्धी लोढा, ईशानी नाहटा, लव्या जैन पोरवाल, ईशिका सुराणा, दिशा कोठारी, मोक्षित जैन पोरवाल, हिया पोरवाल, पर्व जैन, नक्ष चपरोत, निविद बाफना आदि बच्चे क्रियाएं संपन्न करवा रहे है।
10 दिसम्बर रविवार को विशेष सामूहिक स्नात्र पूजन का आयोजन लाव्या जैन पोरवाल के जन्म दिन के उपलक्ष्य में श्रीमती राजकुमारी एवं श्री राजेन्द्र जी जैन करणपुरिया उदयपुर द्वारा आयोजित की गई। इस अवसर पर सभी बच्चों का स्वधर्मी वात्सल्य  श्री आर्यरक्षित तीर्थ धाम पर किया गया। बच्चों के प्रोत्साहन पुरूस्कार के लाभार्थी अमितकुमार सुरेन्द्रकुमार हिंगड़ थे। पूर्णिमा भाता वितरण के लाभार्थी विरेन्द्र कुमार पारसमल डोसी परिवार थे। कार्यक्रम में विशेष रूप से राजेन्द्र जैन पोरवाल, रक्षित जैन पोरवाल, सुनिता खाबिया, ललिता कर्नावट, शंकुतला सोनगरा, संध्या पोरवाल, किट्टी पोरवाल आदि समाजजन मौजूद थे।

ये भी पढ़े – वात्सल्य स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment