देश की आजादी की लड़ाई में सरदार पटेल का प्रमुख योगदान रहा – रातडिया
मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई
मंदसौर – शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मंदसौर द्वारा रविवार को भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि नगर के पटेल चौराहा पर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर माल्यअर्पण कर मनाएं गई । इस पुष्पांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में श्री पटेल का अहम योगदान रहा । श्री पटेल कई बार जेल में गए, व आजाद भारत के प्रथम गृहमंत्री बनने के बाद कई देशी रियासतों को भारत में मिला कर भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । वे 1930 में ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बन गए थे ।
शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल देश के उन प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे, जिन्होंने भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । आजादी के बाद बिना किसी जंग के सरदार पटेल ने 565 रियासतों का विलय भारत में करवाया था । यही वजह है कि लोग उन्हें ‘लौह पुरुष’ कहते हैं ।
इस पुष्पांजलि कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद मोहम्मद हनीफ शेख,मल्हारगढ़ विधानसभा प्रत्याशी रहे श्री परशुराम सिसोदिया जिला कांग्रेस पदाधिकारी में सर्वश्री मो.खलील शेख, इष्टा भाचावत, सुनील बसेर, राजनारायण लाड़, राजेश फ़रक्या, तुलसीराम पाटीदार, अनूप जोशी,राजेंद्र सेठिया, महेश आर्य, मनीष चंदेल, शैलेंद्र मारोठिया, मनोहर नाहटा, अरविंद धनगर, मोहम्मद चांद, सादिक गोरी,अमीन खान,सम्यक जैन, नेहा कनकमल जैन, राकेश सेन,अजय सोनी,भंवरलाल कुमावत आदि इस अवसर पर उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस जनकूपुरा मंडलम अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता राज नारायण लाड़ ने किया व आभार गोल चौराहा मंडलम अध्यक्ष विजय जैन ने माना।
ये भी पढ़े – आंचलिक पत्रकार संघ पत्रकारों के हितों के लिए हमेशा सजग रहता हे -प्रदेश अध्यक्ष रमेश टांक