बेंड बाजो के साथ धूमधाम से निकली 81 फिट लम्बी मोड़ी माता मंदिर तक चुनर यात्रा

Shares

बेंड बाजो के साथ धूमधाम से निकली 81 फिट लम्बी मोड़ी माता मंदिर तक चुनर यात्रा

मोड़ी :- ग्राम मोड़ी के समीपस्थ एवं जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर विराजित सुप्रसिद्ध आरोग्य स्थल श्री महामाया मोड़ी खेड़ामाता मंदिर वैसे तो देश -विदेश सहित पूरे प्रदेश में विख्यात है और यहां प्रतिदिन कही दूर दूर से भक्तगण अपनी मन्नतों को भी लेकर मन्दिर पर आते जाते रहते है ।जो कि उनकी कुछ ही दिनों में माता रानी मांगी हुई मन्नत को स्वीकार कर मन्नते को जल्द ही पूरा कर देती है । साथ ही मिली जानकारी के अनुसार बताया कि यहां बावड़ी का जल भी अति चमत्कारी जल है जिससे हवा एवं लखवे से ग्रसित रोगी जैसे हवा का चक्कर ,हाथ पांव काम न करना , बोलती बंद हो जाना सूजन दर्द हाथ पैरों का सुन हो जाना आदि जैसी कई बीमारियों में नाम मात्र बावड़ी का जल रोगी के ऊपर लगाने से एवं उसको नहलाने से उसको काफी आराम मिलने लग जाता है ओर सारे कष्ट दूर होने लगते है । और ऐसा माना जाता है कि माता रानी के प्रातः काल और संध्या कालीन में आरती के पश्चात रोगी को परिक्रमा दिलाकर ओर जल पिलाने से वह जल्द ही कुछ ही दिनों में निरोगी हो जाता है । जिसको लेकर सिंगोली निवासी एक जैन परिवार की महिला ने भी मोड़ी माता रानी से अपनी मन्नत मांगी थी जो की कुछ ही दिनों में माता रानी ने उनकी मन्नत को स्वीकार कर लिया और बिगड़े काम को कुछ ही दिनों में स्वीकार लिया जिसको लेकर शनिवार को प्रातः काल मे सिंगोली के निवासी संजय कुमार जैन कोठारी परिवार की तरफ से सेमली चन्द्रावत गाँव से 81 फिट की चुनर यात्रा बेंड बाजो के साथ प्रारम्भ हुई जो सैकड़ो की संख्या में उपस्थित महिला और पुरुषों द्वारा नाचते गाते एवं जयकारे लगाते हुये मोड़ी माता मंदिर पर पहुँची । जहां आरती कर माता रानी को चुनर भेंट की गई ।ततपश्चात आरती कर प्रसाद वितरण किया गया । जिसमे आसपास गाव जैसे सिंगोली , रतनगढ़ ,डीकेन ,कंजार्डा ,मोरवन ,सरवानिया ,नेवड़ ,सेमली ,मोड़ी गाव के कही महिला पुरूष उपस्थित थे ।

न्यूज़ रिपोर्टर अंकित जैन मोड़ी

ये भी पढ़े –मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत डिप्टी कलेक्टर ने किया नगर का भ्रमण

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment