सरस्वती शिशु मंदिर मोड़ी में मंडल सयोंजक की विकासशील गति को लेकर बैठक हुई सम्पन्न
मोड़ी :- ग्राम मोड़ी के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिवार में आज सोमवार को सांय काल 4 बजे जिला प्रमुख के मार्गदर्शन में मंडल सयोंजक की एक आवश्यक बैठक रखी गई थी । जिसका मुख्य उद्देश्य विद्या भारती की योजना का विद्यालय में क्रियान्वयन करना तथा समस्याओं का निराकरण करना है जिसके तहत बैठक में उपस्थित जिला प्रमुख महेश जी विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि ।। विद्यालय परिवार के भैया -बहिनो के शिक्षण फिटबेक ,मातृ सम्मेलन/ अभिभावक सम्मेलन/वार्षिकोत्सव की योजना ,शुल्क सँग्रह ,अर्धवार्षिक परीक्षा तैयारी,कुटुंब प्रबोधन ,बालक का पोषण और स्वास्थ्य साथ ही अभिभावकों से सम्पर्क ओर पढ़ाई को लेकर एवं खेल गतिविधियों सहित अन्य बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई ।जिसमें उपस्थित:- जिला प्रमुख महेश जी विश्वकर्मा ,तहसील प्रमुख कन्हैयालाल जी कारपेंटर ,संकुल प्रमुख सुनील जी पुरोहित, अध्यक्ष सयोंजक नेमीचन्द जी जैन ,राधेश्याम जी प्रजापत सयोंजक , सयोंजक मंडल सदस्य गजराज सिंह सिसोदिया ,विरमसिंह सिसोदिया ,कारुलाल शर्मा , अंकित जैन सहित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिवार के प्रधानाचार्य गिरजा गुर्जर सहित विद्यायल का स्टॉप उपस्थित रहा।
अंकित जैन मोड़ी
ये भी पढ़े –एक विद्यालय ऐसा जो बन जाता है स्विमिंग पूल, मगरमच्छों एवं जहरीले कीड़े मकोड़ों का रहता है डर