नंदिनी शांतिलाल गुलाब दोशी शिक्षण उत्थान एवं सहयोग संस्थान प्रतापगढ़ द्वारा मेघावी एवं अक्षम छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित
प्रतापगढ़ आज भटारक यश किर्ति विद्यालय परिसर में नंदिनी शांतिलाल गुलाब बा डोशी शिक्षण उत्थान एवं सहयोग संस्थान द्वारा तेरहवां छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम भरत व्यास मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ के मुख्य आतिथ्य डॉक्टर सौरभ जारोरी की अध्यक्षता राजमल जैन सुरेंद्र दक के विशिष्ट आथित्य में हुआ अतिथियों ने मां सरस्वती एवं गुलाब बा डोशी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की अतिथियों का स्वागत संस्था सचिव विमल बंसल कोषाध्यक्ष सौरभ डावडा कानूनी सलाहकार प्रवीण बोरदिया राकेश बोरडिया मुकेश मोदी विशाल गांधी राजेंद्र बाहेती चंद्रशेखर मेहता ने उपरणा ओढा तिलक कर किया स्वागत उद्बोधन एवं संस्था का परिचय संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्र चंडालिया ने संस्था द्वारा मेधावी एवं असक्षम छात्र-छात्राओं को दी जा रही छात्रवृत्ति के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि संस्था अध्यक्ष शांतिलाल डोशी द्वारा विगत 12 वर्षों से प्रतिवर्ष सैकड़ो छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देकर उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है इस वर्ष भी कक्षा 7 से लेकर कॉलेज तक पढ़ने वाले 135 छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है प्रतापगढ़ उपखंड क्षेत्र के सभी जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं का चयन किया जाता है विशिष्ट अतिथि राजमल जैन ने कहा कि भाग्यशाली पुण्यशाली व्यक्ति ही होता है जो ऐसे पुनीत कार्य करता है उन्होंने छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया आपको दी जा रही छात्रवृत्ति की राशि का सदुपयोग कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में उपयोग में ले मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भरत व्यास ने कहा की तूफान में जो वृक्ष अकड़ कर खड़ा रहता है वह उखड़ जाता है और जो विनम्र होकर झुक जाता है वह विपरीत परिस्थिति को सहकर भी खड़ा रहता है आपको भी अपने जीवन में विनम्रता को अंगीकार करना है तभी हर विपरीत परिस्थिति से लड़कर आप मुकाम तक पहुंच पाएंगे शिक्षा का लक्ष्य एकाग्रता से हासिल किया जा सकता है जिस प्रकार अर्जुन ने अपने लक्ष्य को साधते हुए सिर्फ चिड़िया की आंख को देखा वैसे ही आपको अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए मात्र शिक्षा पर ध्यान देना है विवेक से चलने वाला व्यक्ति ही जीवन में सफल होता है छात्र-छात्राओं से कहा की एक से 25 वर्ष की उम्र ही मेहनत करने की उम्र है इसमें ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए शक्ति का अर्जन करें व्यर्थ के कामों में अपना जीवन बर्बाद नहीं करें अध्यक्ष उद्बोधन देते हुए चिकित्सा अधिकारी सौरभ जारोरी ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य होगा तभी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं इंजन को अगर रॉकेट में लगाएंगे तो आसमान को छूएगा और इस इंजन को अगर मिसाइल में लगाएंगे तो विध्वंस करेगा यह हमें तय करना है कि हमारा समय हमें किस और लगाना है शिक्षा में हम समय देंगे तो ही हमारा भविष्य बनेगा मैंने भी बचपन में डॉक्टर बनने का लक्ष्य निर्धारित किया था और उस पर चला तभी आज इस पद पर काबिज हूं कार्यक्रम का संचालन करते हुए अंबालाल चंडालिया ने सभी अभिभावकों को कहा कि बच्चों की पहली पाठशाला उसका घर होता है आप घर में कैसा व्यवहार कर रहे हैं आपका खानपान कैसा है आपकी आदतें कैसी है आप कैसा बोलते हैं यह सब इन बच्चों के ऊपर प्रभाव पड़ता है इसलिए आप चाहते हैं हमारे बच्चे अच्छा मुकाम हासिल करें तो इसके लिए हमें अच्छे आचरण जीवन में लाने होंगे तभी बच्चे संस्कारवान बन पाएंगे अतिथियों द्वारा उपस्थित सभी छात्राओं को छात्रवृत्ति के चेक वितरित किए गए आभार संस्था कोषाध्यक्ष सौरभ डावडा ने व्यक्त किया,
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ शहर के बांसवाड़ा रोड़ राजेंद्र नगर मैं निवास कर रही महिला के साथ मे की गुंडागर्दी और फेका सामान बहार