सी एम डॉ मोहन यादव से सी ए जय मारू की लंदन में मुलाकात
मप्र बन रहा है दुनिया भर के इनवेस्टर की पहली पसंद
युवा आंत्रप्रेन्योर जय मारू की सीएम मोहन यादव से लंदन में मुलाकात
मंदसौर। इन दिनों मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव विदेश प्रवास पर है उनकी इस यात्रा का उद्देश्य विदेशी निवेशकों के लिए सुविधाओं के द्वार खोलना है, मंदसौर के लिए गौरव का क्षण तब आया जब युवा आंत्रप्रेन्योर जय मारू ने उनसे लंदन में मुलाकात की और निवेश की दृष्टि से विभिन्न विषयों पर उनसे चर्चा भी की।
मुख्यमंत्री इस बात से बेहद खुश हुए की उनके अंचल के एक नौजवान प्रदेश के विकास को लेकर दूरदृष्टि रखता है, जय मारू ने उनसे तकनीकी, कृषि,होटल,स्वास्थ्य, खनिज जैसे उद्योगों की प्रदेश में बेहतर सम्भावनाओ को लेकर चर्चा की। सीएम डॉ यादव ने बताया कि उन्हें प्रदेश में निवेश के लिए 60 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिल चुके है तथा वे निवेशकों के लिए अनेक बेहतर सुविधाएं प्रस्तावित कर रहे है। खासकर रिन्यूएबल एनर्जी, कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी में उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की के इंडियन डायस्पोरा में जय मारू जैसे नौजवान है जो विकसित प्रदेश की संभावनाओ को लेकर अपना विशिष्ट नजरिया रखते है।मंदसौर के लिए गर्व करने का एक कारण और भी है कि जय मारू ओर मुख्यमंत्री की मुलाकात के सूत्रधार शहर के पत्रकार महेश लिलोरिया थे।जय मारू ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि प्रदेश सरकार निवेशकों के लिए बॉन्ड जारी करे जिस पर विचार करने का आश्वासन मुख्यमंत्री ने उन्हें दिया। चर्चा में सीएम डॉ यादव ने कहां कि मध्य प्रदेश निवेश के लिए भारत के सबसे आशाजनक राज्यों में से एक के रूप में उभरा है। हमने नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि व्यवसाय, बुनियादी ढांचे और आईटी जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति देखी है, जिससे राज्य अवसरों का केंद्र बन गया है। हमारे राज्य में एशिया के सबसे बड़े सौर पार्क के साथ, हम खुद को नवीकरणीय ऊर्जा में अग्रणी के रूप में स्थापित कर रहे हैं। पिछले दशक में कृषि क्षेत्र ने अपना उत्पादन तीन गुना कर लिया है, जो वैश्विक खाद्य मांगों को पूरा करने की राज्य की क्षमता को दशार्ता है।
प्रतिनिधि मंडल से भी की मुलाकात
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में शामिल मध्य प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल में अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव संजय दुबे, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह, जनसंपर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, विकास निगम लिमिटेड चंद्रमौली शुक्ला तथा एमपी इंडस्ट्रियल के प्रबंध निदेशक से भी जय मारू ने मुलाकात की।
ये भी पढ़े – मेला के व्यापारियो ने नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर को मांग पत्र सौपा,, मेला अवधि बढाने की मांग की