जिला कलेक्ट्रेट परिसर में मनाया गया संविधान दिवस
प्रतापगढ़, भारत के 75वें संविधान दिवस के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया की अध्यक्षता में समारोह आयोजित किया गया । इस जिला स्तरीय समारोह में जिले के सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और विद्यालयों से आए विद्यार्थी तथा आमजन सम्मिलित रहे।
समारोह में वक्तव्य देते हुए जिला कलक्टर ने संविधान दिवस की श्रेष्ठता के बारे में बताया और कहा कि भारत की स्वाधिनता प्राप्त करने के बाद संविधान समिति का गठन किया गया था, इस समिति द्वारा आज ही के दिन 26 नवम्बर 1949 को भारत के संविधान को अपनाने की सहमती दी गई थी, तथा हमारे संविधान को 26 जनवरी 1950 से पूरे देश में लागू किया गया था। जिला कलक्टर ने संविधान के महत्व के बारे में जागरूक करते हुए बताया की हमारा संविधान सर्वश्रेष्ठ है इसके कारण देशभर के हर वर्ग को समानता और अधिकार मिले है इससे प्रत्येक नागरिक को मौलिक व बुनियादी अधिकार मिले है चाहे वह किसी भी धर्म जाती या श्रेणी का हो। उन्होंने कहा कि संविधान हमे अपना मत देने का अधिकार देता है और इस अधिकार का प्रयोग हर जन को करना चाहिए जिससे देश की स्वाधिनता मजबूत बनी रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक नागरिक को संविधान का सम्मान करने का संदेश दिया और कहा कि हमे संविधान में दिए गए कानून व मूल्यों को अपने जीवन में उतारना चाहिए।
जिला कलक्टर ने इस मौके पर सभी अधिकारियों व अन्य उपस्थितगण को संविधान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का प्रबंधन व मंच का संचालन महेशचन्द्र आमेटा व डॉ. टीआर आमेटा ने किया।
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ अस्पताल को दाऊदी बोहरा समुदाय से महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण प्राप्त हुए