सरवानिया महाराज में खेत की मेड़ पर अज्ञात कारणों के चलते लगी आग, एक ट्राली से अधिक लकड़ीया जलकर हुई राख
सरवानिया महाराज :- शहर के श्री जोडेश्वर श्याम मंदिर परिसर के पीछे एक खेत की मेड़ में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई। जिससे खेत की मेड़ पर रखी एक ट्राली से अधिक लकडिया जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना खेत मालिक संजय पिता लालाराम माली को लगते ही तुरंत नगर परिषद की फायर ब्रिगेड चालक ताराचंद धनगर को सूचित किया। सूचना मिलते ही हमेशा की तरह तत्पर चालक फायर ब्रिगेड को मोके पर लेकर पहुंचे व आग पर काबू पाया। आग इतनी ज्यादा फैल गई थी कि एक गाड़ी खाली होने के बात भी आग पर काबू नहीं पाया गया। दोबारा नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर आग पर काबू पाया यदि समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं पाया जाता तो खेत में दूसरी तरफ पड़ा सुखला भी जलकर खाक हो जाता।
ये भी पढ़े – परिषद अध्यक्ष सुरेशचंद जैन ने किया कायाकल्प योजना के तहत निर्माणाधीन सीसी सड़क निर्माण का ओचक निरीक्षण