मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के छात्र-छात्राओं ने किया जावद थाने का भ्रमण और जाने नियम कानून
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम में जावद महात्मा गांधी महाविद्यालय में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्रीमान वीरेंद्रसिंह ठाकुर सर के मार्गदर्शन व ब्लाक समन्वयक श्रीमान महेंद्रपालसिंह भाटी सर व सम्पर्क कक्षा प्रभारी ताराचंद पायवाल सर आपके निर्देशन में संचालित आज जावद तहसील के जावद थाने में सभी छात्र-छात्राओं ने भृमण किया जिसमें श्री टी.आर.चौहान सर ने थाने से संबंधित नियमानुसार जानकारी उपस्थित छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई तथा आपने बताया की CMCLDP के सभी क्षेत्रों से आप शिक्षार्थी हो ओर आप समाज के बीच में रहते हैं कहीं भी ऐसी कोई आसपास या मोहल्ले में यहां कहीं भी आप को अपराधिक घटना हो या लड़ाई झगड़ा हो तो आप हमे सूचना करे व हंड्रेड डायल(100) नंबर डायल कर करके हमें सूचना कर सकते हैं जिससे समाज में शांति बनी रहे इस तरह आप हमारा सहयोग करें इस अवसर पर थाना प्रभारी श्रीजीतेंद्र वर्मा सर, सुरेश पाटीदार, नटराजसिंह राघवेंद्रसिंह , प्रह्लाद जाट एवं समस्त स्टाफ व परामर्शदाता सुरेश राठौर, यशवंत कुमार केसरिया ,कोमल कुमार भट्ट , श्रीमती ज्योति धाकड़ एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे
ये भी पढ़े – अखिल भारतीय मारु औदिच्य जोधपुरा ब्राह्मण समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन 2 दिसम्बर को भादवामाता में