जिला प्रशासन द्वारा 90 करोड़ रूपये मूल्‍य की 12 बीघा सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्‍त 

जिला प्रशासन द्वारा 90 करोड़ रूपये मूल्‍य की 12 बीघा सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्‍त 

नीमच

Shares

जिला प्रशासन द्वारा 90 करोड़ रूपये मूल्‍य की 12 बीघा सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्‍त 

स्‍टेडियम निर्माण के लिए प्रस्‍तावित है अतिक्रमण से मुक्‍त जमीन 

नीमच कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन एवं एसडीएम नीमच डॉ. ममता खेड़े  एवं सीएसपी नीमच श्री अंभिषेक रंजन के नेतृत्व में राजस्‍व, पुलिस प्रशासन एवं न.पा. नीमच की संयुक्‍त टीम द्वारा शनिवार को नीमच शहर के बंगीचा नं 12 में स्थित स्‍टेडियम निर्माण के लिए प्रस्‍तावित लगभग 12 बीघा शासकीय जमीन को अतिक्रमण से मुक्‍त करवाया गया है । शनिवार को सुबह 6.00 बजे से राजस्‍व, पुलिस प्रशासन एवं न.पा. नीमच की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने का कार्यवाही की गई, जो लगभग 5 घंटे तक चली।

        इस कार्यवाही में पुलिस के100 अधिकारी एवं जवान , न.पा. के 100 अधिकारी- कर्मचारी एवं राजस्‍व के 50-60 कर्मचारियों के अमले ने संयुक्‍त रूप से अवैध अतिक्रमण को हटा कर , शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्‍त करवाने की कार्यवाही की । एसडीएम नीमच डॉ. ममता खेडे ने बताया कि , नीमच शहर के बगीचा नं 12 स्थित लगभग 12 बीघा शासकीय जमीन पर 6 पक्‍के मकान बनाकर और शेष भूमि पर कृषि कार्य कर अवैध अतिक्रमण किया गया था । जिसे प्रशासन द्वारा 6 जेसीबी एवं एक पोकलेन मशीन की मदद से हटा दिया गया है । अतिक्रमण मुक्‍त करवाई गई इस जमीन पर तीन करोड़ रूपये की लागत से सर्वसुविधायुक्‍त स्‍टेडियम निर्माण का कार्य प्रस्‍तावित है । अतिक्रमण से मुक्‍त करवाई गई उक्‍त जमीन शहर के बीचों बीच स्थित होने से काफी कीमती है। इसका अनुमानित बाजार मूल्‍य लगभग 80से 90 करोड़ रूपये बताया जा रहा है ।

ALSO READ -  जायसवार भारतीय मजदूर संघ के जिला सह मिडिया प्रभारी नियुक्त !

इस अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में तहसील दार नीमच नगर श्री संजय मालवीय, तहसीलदार ग्रामीण श्री प्रेमशकर पटेल , तहसीलदार जीरन श्री नवीन गर्ग , नायब तहसीलदार श्रीमती कविता कडेला एवं सुश्री जागृति जाट एवं राजस्‍व अमला तथा नीमच सीएमओं श्री महेन्‍द्र वशिष्‍ठ एवं नपा का अमला भी मौके पर उपस्थित था। 

ये भी पढ़े – मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्व अभियान के तहत 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व अल्टो कार सहित 01 आरोपी को पकडने में थाना रतनगढ़ पुलिस को मिली सफलता

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *