ट्रांसफार्मर से आईल चोरी की वारदात से किसान परेशान

Shares

ट्रांसफार्मर से आईल चोरी की वारदात से किसान परेशान

मल्हारगढ़ । क्षेत्र में विधुत ट्रांसफार्मर से आईल चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं ने किसानों नींद हराम कर रखी है आईल चोरी की घटना से किसानों को रबी की फसल सिंचित करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि किसानों से लगातार सूचनाएं प्राप्त हो रही है कि चोर विद्युत डिपियो से आईल चोरी कर ले जा रहे है ।
किसान नेता नेमीचंद डाका,बाबू खा मेवाती नारायणगढ़ ने बताया कि हमारे यहां भी खेरया बाउजी के यहां लगे दो ट्रांसफार्मर से चोर तीन बार आईल चुरा ले गये थे बड़ी मशक्कत के बाद विधुत वितरण कम्पनी से ट्रांसफार्मर मिले इससे सिंचाई कार्य भी प्रभावित हुवा । सिसौदिया एवं शर्मा ने कहा कि पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ ट्रांसफार्मर से आईल चुराने वाले गिरोह का पता लगाएं ओर कार्यवाही करे वही किसान भी जागरूक रह कर खुद भी निगरानी करे।

ये भी पढ़े – तरुण परिषद शाखा मन्दसौर का रजत वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय आयोजन, भगवान के हुए 18 अभिषेक, आज होगा तरूण मिलन और शपथ ग्रहण

Shares
ALSO READ -  शराबबंदी से मंदसौर में अपराध में कमी आएगी और एक स्वच्छ वातावरण बनेगा
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment