रंगोली प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
कार्यक्रम में स्थानीय प्रस्तुति के तहत शासकीय कन्या शिक्षा परिसर संदलपुर खेड़ी तथा उत्कृष्ट विद्यालय खालवा के छात्र, छात्राओं द्वारा जनजातीय गीत पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालयीन छात्राओं द्वारा जनजातीय गौरव महापुरुष श्री बिरसा मुण्डा जी के छायाचित्र पर आधारित रंगोली बनाई गई थी।
छात्रावासों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र, छात्राओं तथा कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम स्थल पर सिकल सेल एवं हेल्थ चेकअप का शिविर भी लगाया गया। शिविर में सिकल सेल के लिए 215 लोगों की जांच की गई एवं 9 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। कार्यक्रम उपरांत शोभायात्रा भी निकाली गई जिसका स्वागत जगह जगह पर शहर के सभी निवासियों द्वारा किया गया। साथ ही क्षेत्र के युवाओं एवं बालिकाओं द्वारा भाग लेकर नृत्य भी किया गया।
ये भी पढ़े – ज्वाइंट सेक्रेटरी भारत सरकार दिल्ली श्री गोपाल ने किया कपास फसल का निरीक्षण