करणी सेना के राष्ट्रीय महासचिव सुरेश सिंह सोनगरा ने शिवसेना राज्य उप प्रमुख भगतराम नायक के निवास स्थल पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की

करणी सेना के राष्ट्रीय महासचिव सुरेश सिंह सोनगरा ने शिवसेना राज्य उप प्रमुख भगतराम नायक के निवास स्थल पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की

नीमच

Shares

करणी सेना के राष्ट्रीय महासचिव सुरेश सिंह सोनगरा ने शिवसेना राज्य उप प्रमुख भगतराम नायक के निवास स्थल पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की

नीमच। शिव सेना उपराज्य प्रमुख भगतराम नायक एवं कार्यकर्ताओ ने करणीसेना के राष्ट्रीय महासचिव सुरेश सिंह सोनगरा का भव्य स्वागत किया गया। पश्चात सोनगरा ने भगतराम नायक का भी स्वागत किया वहा उपस्थित पत्रकार राहुल राव से कई विषयों पर चर्चा की गई। सोनगरा ने सनातन धर्म के लिए कहीं बड़ी बात उन्होंने कहा कि हम सब सप्त ऋषि के बेटे हैं और हिंदू समाज राम की ही संतान है। यह तो कुछ लोगों ने समाज को बांटने में कोई कसर नहीं छोड़ी पर यह बात सभी सनातनियों को समझना चाहिए। उन्होंने बताया कि अन्य समुदाय में भी विभिन्न प्रकार की जातियां हैं पर वह कभी अपनी जातियों का बखान नहीं करते और ना ही कभी जातियों में बटे रहने का दिखावा करते हैं। हर सनातनी को अपने नाम के साथ राष्ट्रपुत्र लिखना चाहिए क्योंकि हम भारत माता के लाल हैं और जिस दिन ऐसा हो गया उस दिन विधर्मी सनातन को टारगेट करना छोड़ देंगे सनातन ही एक ऐसा समाज है जिसमें गौ माता की पूजा की जाती है और गौ माता के लिए मरने मिटने के लिए भी तैयार रहते हैं और यह हर हिंदू का कर्तव्य है कि गौ माता रक्षा करें हर सनातनियों को अपनी सोशल मीडिया आईडी में भी नाम के पीछे राष्ट्रपुत्र लिखना चाहिए। हम सबको मिलकर देश में बेठे विधर्मी ताकतों को खत्म करना होगा। स्वर्गीय सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पुण्यतिथि पर 5 दिसंबर को मूर्ति स्थापना की जाएगी साथ ही उप राज्य प्रमुख और जिले के सभी शिव सैनिको को आमंत्रण भी दिया गया। अंत में उन्होंने जय भारत जय वंदे मातरम कहकर अपनी वाणी को विराम दिया। उपराज्य प्रमुख के निवास स्थान उपस्थित अनेक शिव सैनिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें देवी लाल मेघवाल, योगेश नायक, यशवंत नायक, मुकेश राव, प्रदीप साईता, हरीश नायक, कृष्णा कनौजिया, सुनील कनौजिया, मुकेश सेन, रोहित सैनी मुकेश माली, बद्री माली, जगदीश नायक ,तुषार ,परिवेश बोरीवाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ALSO READ -  कलेक्टर श्री चंद्रा ने  परिवार सहित निराश्रित ,वृद्ध जनों और बच्चों के साथ मनाई दिवाली

ये भी पढ़े – प्रशासन ने की रेत के अवैध उत्‍खनन पर कार्यवाही

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *