दिगंबर जैन बघेरवाल समाज के निर्विरोध चुनाव सम्पन्न

Shares

दिगंबर जैन बघेरवाल समाज के निर्विरोध चुनाव सम्पन्न

सिंगोली:- नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कि नवीन कार्यकारिणी के संबंध में एक आवश्यक बैठक रखी गई सभी समाजजनों की उपस्थिति में निर्विरोध कमेटी का गठन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया समाज के पारस जैन ने बताया कि श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कि नवीन कार्यकारिणी का गठन 8 नवम्बर शुक्रवार को रात्रि 8 बजे महावीर मांगलिक भवन पाण्डेजी कि बाबडी पर बैठक आयोजित कि गई जिसमें सर्व प्रथम मंगलाचरण महावीर धानोत्या द्वारा किया गया उसके बाद नवीन कार्यकारिणी का बडे उत्साह के साथ गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष चांदमल बगडा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश ठोला, उपाध्यक्ष पारस हरसोला, कोषाध्यक्ष अशोक ठग, मंत्री निर्मल खटोड़, सहमंत्री चांदमल साकुण्या, प्रचार मंत्री प्रेमचन्द्र सेठिया, को बनाया गया वही 21 सदस्यों सहित कमेटी का निर्विरोध गठन किया गया वही आगामी दिनों में होने वाले नगर मे पंचकल्याणक व अन्य विषय पर चर्चा कि गई संचालन पारस हरसोला जय कुमार ठोला द्वारा किया व प्रेमचन्द सेठिया द्वारा आभार प्रकट किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे,,

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – जन शिक्षा केंद्र झांतला पर विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम संपन्न।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment