जैन इलिट ग्रुप ने शा. स्कूलों में किये स्टेशनरी के 450 किट वितरित

Shares

जैन इलिट ग्रुप ने शा. स्कूलों में किये स्टेशनरी के 450 किट वितरित

मंदसौर। ज्ञान पंचमी 6 नवम्बर के शुभ अवसर पर मंदसौर नगर की प्रतिष्ठित एवं नवगठित सामाजिक संस्था जैन इलिट ग्रुप द्वारा शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को पढ़ाई में उपयोग हेतु स्टेशनरी की 450 किट वितरित की।
संस्था के अध्यक्ष आदिश जैन और सचिव डॉ अभिजीत जैन ने बताया कि ज्ञान पंचमी के शुभ अवसर पर जैन इलिट ग्रुप द्वारा शासकीय हाई स्कूल, रिंंडा में विद्यार्थियों की स्टेशनरी की 230 किट वितरित कि गई। वहीं शासकीय माध्यमिक विद्यालय अफजलपुर में 220 किट वितरित किये गये। आपने बताया कि ग्रुप द्वारा समय – समय पर सेवा कार्य किये जाते है जिसके अंतर्गत ही 6 नवम्बर को यह आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शासकीय हाई स्कूल, रिंंडा के प्राचार्य दिनेश जैन, शासकीय माध्यमिक विद्यालय अफजलपुर के संकुल प्राचाय शंकरलाल आंजना, स्कूल इंजार्च कांतिलाल राठौर, ग्राम रिंडा के सरपंच श्यामदास बैरागी, ग्रुप के चैयरमेन अपूर्व डोसी, अध्यक्ष आदिश जैन, डॉ अभिजीत जैन, कोषाध्यक्ष नमन जैन, सह कोषाध्यक्ष पियूष जैन, सांस्कृतिक मंत्री सम्यक जैन, कार्यकारिणी सदस्य मोहित पाटनी, प्राची जैन, शुभी जैन आदि ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – मामला : शासकीय महाविद्यालय मंदसौर की जमीन पर भूमाफियाओं के कब्जे का

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment