दीक्षार्थीयो का निकला नगर में भव्य वरघोड़ा

Shares

दीक्षार्थीयो का निकला नगर में भव्य वरघोड़ा

महाराष्ट्र के सिरसाड मे लेगे जैनैश्वरी दीक्षा

सिंगोली:- नगर के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य बाल ब्रह्मचारी भैय्या का नगर मे निकाला गया वरघोड़ा व समाजजनों द्वारा गोदभरी गई समाज के पारस जैन ने बताया कि नगर मे तीन बाल ब्रह्मचारी भैय्या कि नगर मे प्रातः काल 7:30 बजे भव्य बिन्दोरी निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्ग आजाद चोपाटी चोधरी मोहल्ला अहिंसापथ बापु बाजार होते हुए मन्दिर पहुंचे जहां पर चातुर्मास हेतु विराजमान मुनिश्री संयत सागर जी महाराज के सानिध्य व समाजजनों ने सामुहिक गोदभरी वही तीनों भैय्या जी को रथ में बिठा कर वरघोड़ा निकाला जहां पर जगह जगह समाजजनों ने घर के बाहर सभी दीक्षार्थी भैय्या का तिलक माला श्रीफल आरती उतारकर गोदभरी गई वही भैय्या जी कि जैनैश्वरी दीक्षा चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के सानिध्य मे महाराष्ट्र के महानगर सिरसाड मुम्बई मे 2 मार्च को होगी जहा पर बा.अकुल भैय्या नागोर बा. मयंक भैय्या गोदिया बा. यशवंत भैय्या रामगढ़ बा.गणेशीलालजी गुनोर को जेनेश्वरी मुनि दीक्षा दि जाएगी ये सभी बाल ब्रह्मचारी भैय्या विदेशों मे करोड़ो रुपए कि नोकरी छोड़कर संयम पथ अग्रसर हो रहे है वही सभी भैय्या जी ने मुनिश्री का पाद प्रक्षालन व मुनिश्री को शात्र भेंट किया वही सभी भैय्या जी ने वैराग्य कि और बढ़ रहे हेतु उद्बोधन दिया है वही आगामी 3 नवंबर को नगर में विराजमान मुनिश्री संयत सागर जी महाराज का पिच्छी परिवर्तन कि पत्रिका का विमोचन भी किया गया व मुनिश्री के मंगल प्रवचन भी हुए इस अवसर पर बोराव पाठशाला के बच्चें व सभी समाजजन उपस्थित थे,

ALSO READ -  ओरल हेल्थ केयर पर कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसरों को दिया गया प्रशिक्षण

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – अध्यक्ष मुकेश कुमार राडोदिया ने किया राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा तहसील कार्यकारिणी का विस्तार!

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment