पं बंगाल में हुई घटना को लेकर हीर ने श्री राधाकृष्ण ग्रुप  घंटाघर झांझरिया 2024 में दी शानदार प्रस्तुति, कोई नहीं रोक पाया अपने आंसू

पं बंगाल में हुई घटना को लेकर हीर ने श्री राधाकृष्ण ग्रुप  घंटाघर झांझरिया 2024 में दी शानदार प्रस्तुति, कोई नहीं रोक पाया अपने आंसू

मंदसौर

Shares

पं बंगाल में हुई घटना को लेकर हीर ने श्री राधाकृष्ण ग्रुप  घंटाघर झांझरिया 2024 में दी शानदार प्रस्तुति, कोई नहीं रोक पाया अपने आंसू

दादा फाल्के पुरूस्कार से सम्मानित पं शर्मा  आज करेंगे तांडव आरती

मंदसौर। नगर के हृदय स्थल आजाद चौक घंटाघर पर श्री राधाकृष्ण ग्रुप द्वारा नवरात्रि पर्व के दौरान  मां की आराधना प्रतिदिन की जा रही है। इस अवसर पर वाराणसी के तर्ज पर गंगा आरती व पारंपरिक गरबे का आयोजन प्रतिदिन हो रहे है। जिन्हें देखने के लिए बडी संख्या में मंदसौरवासी घंटाघर पधार रहे है। रविवार को आजाद चौक घंटाघर पर मंदसौर की बेटी हीर ककनानी ने पं बंगाल के कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई विभित्स घटना का नृत्य के माध्यम से शानदार मंचन किया। जिस किसी ने भी इस शानदार प्रस्तुति को देखा वो अपनी आंखों से आंसूओं को बहने से नहीं रोक पाया। हीर ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से पं बंगाल सरकार को आइना दिखाने की पूरी शिद्दत से कोशिश की। हीर के डांस को अक्षय यादव के मार्गदर्शन मे तैयार किया गया था जिसे सभी ने सराहा। स्थिति यह बन गई थी कि घंटाघर जैसा एरिया बिल्कुल शांत हो गया था हर कोई इस घटना के मंचन को देख अपने आंसूओं को नहीं रोक पा रहा था।

दादा साहब फाल्के पुरूस्कार से पुरूस्कृत पं शर्मा आज करेंगे तांडव आरती
श्री राधाकृष्ण ग्रुप के अध्यक्ष विश्वमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज 9 अक्टूबर बुधवार को दादा साहब फाल्के पुरूस्कार से पुरूस्कृत इंदौर निवासी पं विश्वजीत शर्मा तांडव आरती की शानदार प्रस्तुति देंगे। उल्लेखनीय हैं कि मंदसौर संसदीय क्षेत्र में इस प्रकार का आयोजन प्रथम बार होने जा रहा है।  गु्रप ने नगर की धर्म प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में सहभागिता करने का निवेदन किया है। 

ALSO READ -  मंशापूर्ण बालाजी पर भंडारे का आयोजन

ये भी पढ़े – कृषि उपज मंडी में आंखों की देखभाल पर मंदसौर यूनिवर्सिटी ईएनटी डिपार्टमेंट द्वारा जागरूकता अभियान का आयोजन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *