ग्राम मोडी में मनाई गई महात्मा गांधी जी की 155 वी जयंती
मोड़ी :- ग्राम पंचायत मोडी भवन पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 2 अक्टूम्बर को महात्मा गांधी जी की 155 वी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई ।जो कि बुधवार को प्रातः काल 10 बजे पंचायत भवन पर एक ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी ग्रामवासी उपस्थित हुये ।जिसमे सभी की समस्याए भी सुनी गई ।साथ ही इस बैठक आयोजन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 वी जयंती भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जिसमे सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजलित किया गया उसके पश्चात ग्राम पंचायत मोड़ी के उपसरपंच कारुलाल राठौर द्वारा ग्राम स्वच्छता मिशन के ऊपर चर्चा की गई ।साथ ही महात्मा गांधी जी के जीवन के चर्चा का उद्धबोधन भी दिनेश बायड द्वारा दिया गया जिसमें उपस्थित दीपक जी बनोधा पटवारी साहब ,ग्राम पंचायत सचिव नरेंद्र सिंह जी चंद्रावत , सह सचिव जितेंद्र कुमार जाधव ,घनश्याम राठौर, सुशिल जैन जारोली,मोहन नाथ दिनेश बायड ,रामचंद्र जी चौकीदार ,भगतराम वसीटा,सागर पवार ,सुरेश खराड़ी, चेतन मालवीय सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम मोड़ी के कही महिला पुरूष उपस्थित रहे जिसमे सभी उपस्थित ग्रामीणों ने गांधी जयंती को उत्साह पूर्वक मनाने पर पंचायत का आभार व्यक्त किया साथ ही गणमान्य नागरिकों से यह भी आग्रह किया है कि जब भी आपकों ग्राम सभा बैठक की सुचना प्राप्त होती है तो अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का प्रयत्न करें।
अंकित जैन मोड़ी
ये भी पढ़े – नगर कांग्रेस झांतला द्वारा,गांव फताखेड़ी में गांधी व शास्त्री की जयंती मनाई गई।